Friday, July 23, 2010
खरीदने से पहले सोच लें भाई !
जो व्यक्ति वह सामान खरीदता है जिसकी उसे ज़रूरत नहीं है,
उसे अक्सर वह सामान बेचना पड़ता है
जिसकी उसे सख्त ज़रूरत है
-अज्ञात महापुरूष
Labels:
hindi कविता,
अज्ञात हिन्दी,
अलबेला खत्री,
ज़रूरत,
सूक्तियां
Wednesday, July 21, 2010
यह ग़ैर मुमकिन है
यह ग़ैर मुमकिन है कि आदमी बहुत से काम करने की कोशिश करे
और उन सबको अच्छी तरह से कर सके
ज़ेनोफान
और उन सबको अच्छी तरह से कर सके
ज़ेनोफान
Tuesday, July 20, 2010
भूल
भूल करना मनुष्य का स्वभाव है ;
की हुई भूल को मान लेना और इस तरह आचरण करना
कि जिससे वह भूल फिर से न होने पाए, मर्दानगी है ।
- महात्मा गांधी
Monday, July 19, 2010
आलू छाप आदमी
Sunday, July 18, 2010
सिर्फ़ दिखलाने के लिए - और एकदम उपयोगिता रहित
यश वह है जो लोग-लुगाई हमारे विषय में सोचते हैं ,
चरित्र वह है जो ईश्वर और देवता हमारे विषय में जानते हैं
-पेन
बिना चरित्र के ज्ञान शीशे की आँख की तरह है -
सिर्फ़ दिखलाने के लिए - और एकदम उपयोगिता रहित
-स्विनोक
Labels:
देशभक्ति,
महापुरूषों के वचन,
महावचन,
विचार,
सूक्तियां,
हास्य कविता,
हिन्दी
उन्हीं को अधिक बोलने की लत होती है
जो लोग अपने मन की बात को
थोड़े से चुने हुए शब्दों में कहना नहीं जानते,
वास्तव में उन्हीं को अधिक बोलने की लत होती है
-तिरुवल्लुवर
संक्षिप्तता, खुशगोई की जान है
-शेक्सपीयर
Saturday, July 17, 2010
तो मैं तुझे मनुष्य नहीं, ज़ालिम राक्षस समझता हूँ
ज़ोरदार वह है जो न दबे, न ही दूसरों को दबने दे
बल्कि जो दबाया जा रहा हो उसे सहारा भी दे ।
यदि मैं तुझसे इसलिए दबता हूँ कि तू ज़ोरदार है,
मुझे नुक्सान पहुंचा सकता है तो मैं तुझे मनुष्य नहीं,
ज़ालिम राक्षस समझता हूँ
और मेरे इस प्रकार सर झुकाने से तू राज़ी होता है
तो तेरे बराबर कोई मूर्ख नहीं ।
- हरिभाऊ उपाध्याय
Friday, July 16, 2010
अकृतज्ञ मानव से एक कृतज्ञ कुत्ता बेहतर है
अगर इन्सान
सुख-दुःख की चिन्ता से ऊपर उठ जाये
तो आसमान की ऊँचाई भी उसके पैरों तले आ जाये..........
अकृतज्ञ मानव से एक कृतज्ञ कुत्ता बेहतर है
- शेख सादी
Thursday, July 15, 2010
परवाह नहीं कुछ भी हो गया हो
बर्ताव वह आईना है जिसमें हर-एक अपना प्रतिबिम्ब दिखलाता है
- गेटे
हमेशा ऐसे बर्ताव करो मानो कुछ नहीं हुआ,
परवाह नहीं कुछ भी हो गया हो
-आर्नोल्ड बैनेट
www.albelakhatri.com
Tuesday, July 13, 2010
बन्दी राजा से स्वतन्त्र पक्षी होना अच्छा
बन्दी राजा से स्वतन्त्र पक्षी होना अच्छा
- जर्मन कहावत
दुष्ट आदमी को दौलत और इज़्ज़त देना,
गोया बुखार के मरीज़ को तेज़ शराब पिलाना है
- प्लूटार्क
Monday, July 12, 2010
जिसने संसार के बड़े भाग को परतंत्रता की ज़ंजीरों में जकड़ रखा है
कूटनीति
प्रकृति मानवीय नियमों के विरुद्ध एक ऐसा दुर्गुण है
जिसने संसार के बड़े भाग को परतंत्रता की ज़ंजीरों में जकड़ रखा है
और जो मानवता के विकास में बड़ी बाधा है
-रोमां रोलां
लोजी लग गई वाट अपनी तो.............
मैंने कहा तन्हाई सही नहीं जाती
ये ज़ालिम जुदाई सही नहीं जाती
याद में तेरी
नींद उड़ती है, चैन खोता है
जान जाती है, दिल रोता है
कुछ समझ नहीं आता
पता नहीं क्या क्या होता है
वो बोली भैया जल्दी से डाक्टर को दिखादे
बर्ड फ्लू ऐसा ही होता है
______लोजी लग गई वाट अपनी तो.............
www.albelakhatri.com
Labels:
अलबेला खत्री,
इज़हार,
मसखरी,
मुहब्बत,
हास्य कवि सम्मेलन,
हास्य कविता
Friday, July 9, 2010
नयी बोरी खोलने की क्या ज़रूरत थी ?
पति-पत्नी ने दैहिक आनन्द अर्थात मौजमेला करने का कोड वर्ड
बना रखा था " चलो चीनी खायें "
एक दिन उनका नौकर रामू उनकी जवान बेटी के साथ मौजमस्ती
करता रंगे हाथ पकड़ा गया
मालिक - ये क्या कर रहा है हरामखोर !
रामू - थोड़ी सी चीनी खा रहा हूँ मालिक !
मालिक - मालिक के बच्चे, थोड़ी सी खानी थी तो नयी बोरी खोलने
की क्या ज़रूरत थी ? खुली हुई में से ही खा लेता ...
Wednesday, July 7, 2010
ब्लॉग अपडेट रखने के लिए कुछ न कुछ तो लिखना ही पड़ता है
सुबह सुबह पति-पत्नी का ज़बरदस्त झगड़ा हुआ था ।
शाम को दफ़्तर से लौटते समय पति ने घर फोन किया -
डार्लिंग क्या पका रही हो ?
ज़हर के पकौड़े......पत्नी ने जवाब दिया ।
ठीक है, तुम खा लेना, मैं तो एक पार्टी में जा रहा हूँ
वहीँ से खा कर लौटूंगा । पति का जवाब था
________मुझे मालूम है इस चुटकुले पर किसी को हँसी नहीं आएगी,
परन्तु ब्लॉग अपडेट रखने के लिए कुछ न कुछ तो लिखना ही पड़ता है
इसलिए लिख दिया ..हा हा हा हा हा हा हा
-अलबेला खत्री
तब तो बड़ा मज़ा आएगा
पति बोला -
ये मुन्ना हद कर रहा है
गधे पे बैठने की ज़िद कर रहा है
पत्नी बोली -
तब तो बड़ा मज़ा आएगा
कन्धे पे बिठालो, छोरा ख़ुश हो जायेगा
www.albelakhatri.com
ये मुन्ना हद कर रहा है
गधे पे बैठने की ज़िद कर रहा है
पत्नी बोली -
तब तो बड़ा मज़ा आएगा
कन्धे पे बिठालो, छोरा ख़ुश हो जायेगा
www.albelakhatri.com
Monday, July 5, 2010
Sunday, July 4, 2010
न भी मिले तो वह उनकी सृष्टि कर लेगा
जिसने अपना रास्ता निकालने का फैसला कर लिया है
उसे हमेशा काफ़ी अवसर मिल जायेंगे,
न भी मिले तो वह उनकी सृष्टि कर लेगा .
-स्माइल्स
वह पुस्तकों के जादू भरे पृष्ठों पर सुरक्षित है
मनुष्य जाति ने जो कुछ किया,
सोचा और पाया है
वह पुस्तकों के जादू भरे पृष्ठों पर सुरक्षित है
- कार्लाइल
अच्छी पुस्तक वह है जो आशा से खोली जाये
और लाभ के साथ बन्द की जाये
एमो ब्रान्सन अलकाउट
Friday, July 2, 2010
अपने पदचिन्हों को मुझे अपने हृदय में रखने दो
किनारा नदी से कहता है -
मैं तुम्हारी लहरों को नहीं रख सकता .
अपने पदचिन्हों को मुझे अपने हृदय में रखने दो .
- गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर
धनवान होना अच्छा है, बलवान होना अच्छा है,
लेकिन बहुत से मित्रों का प्रेम-पत्र होना और भी अच्छा है
-यूरिपिडीज़
Thursday, July 1, 2010
कल अदालत में क्या दिखाओगे ?
नंगलाल को बहुत ज़ोर से आ रहा था
मगर वो कर नहीं पा रहा था
करने में और कोई दुविधा नहीं थी
परन्तु मुम्बई की भीड़ में
एकान्त की सुविधा नहीं थी
बेचारे के साथ टंटा हो गया
रोके रोके जब घंटा हो गया
और भीतर के जल का ज्वार जब सब्र के बाँध से बड़ा हो गया
तो मजबूरी में उसने आव देखा न ताव
एक झाड़ की लेली आड़ और लोगों से मुँह फेर कर खड़ा हो गया
एक पुलिस वाला देख रहा था
वो आया, डंडा दिखाया और बोला - चलो !
नंगलाल भी पक्का गुजराती था
बोला- चलो !
चालो................अरे हालो रे हालो...............
पण मोटा भाई ! तुम ये सुबूत तो उठालो
अगर तुम ये सामान नहीं उठाओगे
तो कल अदालत में क्या दिखाओगे ?
www.albelakhatri.com
Subscribe to:
Posts (Atom)
Labels
- 14 जून (1)
- 14june (1)
- 2014 (2)
- 4 घंटे चिदम्बरम मेरा फार्मूला नक्सलवादी दंतेवाडा (1)
- ADULT (6)
- adult content (16)
- agrawal (2)
- agyat (2)
- ahmedabad (4)
- albela (36)
- albela khatri (9)
- albela khatri ke chutkule (9)
- albela khatri ki kah-mukri (9)
- albelakhatri.com (7)
- anoop jalota (4)
- ashok (1)
- baat (1)
- bal thakre (4)
- bank (9)
- bhakkar (10)
- bharat (4)
- bhoot (2)
- bhut (2)
- blood (3)
- books (5)
- CHAND (3)
- chunchha (5)
- comedy (1)
- COZI (3)
- CWG (4)
- dard (1)
- delhi (3)
- deol (1)
- dirty (1)
- doha (9)
- DRINK (2)
- DRUNK (2)
- eid (1)
- election (8)
- facebook (1)
- flud (1)
- fort (1)
- free (4)
- friendship (2)
- FUN (5)
- funny (5)
- gabbar (2)
- gandhi (1)
- ganeshotsav (1)
- ganpati (1)
- garvi (1)
- garvi gujarat (6)
- gazal (2)
- geet (1)
- ghazal (5)
- give (1)
- gou raksha (3)
- gujarat (13)
- gujarati (7)
- gurumaa (1)
- hai (1)
- hamara (1)
- hamara gujarat (1)
- hasya (32)
- hasya kavi (3)
- hasya kavi albela khatri (9)
- hasya कवि (2)
- hasyakavi (20)
- hasyakavi albela khatri live in varachha surat (10)
- hasyakavi sammelan (3)
- hasyakavi सम्मेलन (5)
- hero (1)
- hindi (27)
- hindi -- (4)
- hindi kavita (6)
- hindi कविता (8)
- hinglaj (5)
- hinglajbhajanmahotsav (4)
- hingulaj (4)
- hingulajchalisa (1)
- hot (3)
- hot jokes (1)
- hvarachha surat (1)
- idd (1)
- ilovenarendramodi (2)
- india (10)
- india is world champion (2)
- indian (1)
- jai maa hingulaj (2)
- jaihingulaj (1)
- jaimaahinglaj (1)
- jain (1)
- jainism (1)
- janmashtami (1)
- jeep (1)
- joke (2)
- kah-mukri (1)
- kavi (28)
- kavi.kav (1)
- kavita (32)
- kavya (2)
- kavyakumbh (1)
- kedarnath (1)
- keshu (1)
- khatri (33)
- kiri (1)
- kirtidan gadhvi (1)
- kumar (1)
- kutniti (1)
- kya (1)
- lateefa (1)
- laughter ke phatke (2)
- loktez (1)
- LUX (2)
- MADIRA (1)
- mahavir (1)
- michhami dukkadam (1)
- MMP SCHOOL (1)
- modi (24)
- mubaraq (1)
- mumbai (1)
- music (13)
- nanglal (1)
- narendra (22)
- narendra modi (3)
- narendramodi (6)
- NASHA (1)
- nextprimeminister (1)
- no sex in bloging (1)
- nude (1)
- obo (1)
- one liner ज्ञान की बातें (2)
- paras (1)
- parthiv gohil (1)
- paryushan (1)
- patel (1)
- pghazal (1)
- poem (16)
- POET (7)
- poetry (22)
- police (1)
- politics (2)
- poorti (1)
- primeminister (3)
- pustak (1)
- rachna (1)
- rachnakaar (1)
- rajkumar (2)
- rajkumarbhakkar (1)
- rakhi (3)
- rakhi ke dohe (1)
- rakshabandhan (2)
- raktdaan (1)
- ramzan (1)
- ranglal (1)
- rashtra (9)
- rishika (1)
- rnarendra (1)
- roman rolan (1)
- saar ki baat (1)
- sadhna sargam (1)
- sahitya (1)
- sahitya sansthan (1)
- sammelan (17)
- sankshipt (1)
- sansad (1)
- save cow narendramodi (3)
- save the india (1)
- save the nation (1)
- savelife (1)
- sensex (2)
- sex (6)
- sexy (9)
- SHARAB (1)
- shayr (1)
- shayri (8)
- shivaji park (1)
- sookti (1)
- sunny (1)
- support narendra modi (7)
- supportnarendramodi (1)
- supporttomodi (1)
- surat (7)
- surti (1)
- teen (2)
- teenpatti (1)
- terapanth (1)
- TIKAM (9)
- tikamchand (9)
- tikammusicbank (4)
- todi (2)
- uttarakhand (1)
- vaish (1)
- vapi (1)
- varde (1)
- veerras (10)
- vivek (1)
- waah (1)
- warde (1)
- we love narendra.modi (5)
- welove (1)
- welovenarendramodi (5)
- wesupportnarendramodi (3)
- worldblooddonetionday (1)
- www.albelakhatri.com (2)
- अज्ञात हिन्दी (1)
- अणुव्रत (1)
- अदालत (1)
- अन्ना हजारे (1)
- अपमान (1)
- अभिसार (1)
- अमर जवान (1)
- अमृत (1)
- अर्ज़ किया है (2)
- अलबेला (2)
- अलबेला खत्री (26)
- अलबेला खत्री आयोजित लाफ़्टर शो के वीडियो (1)
- अलबेला खत्री की प्रसिद्द पैरोडियाँ (4)
- अलबेला खत्री की मंचीय प्रस्तुति के वीडियो (6)
- अलबेला खत्री देश भक्ति कार्यक्रम के वीडियो (2)
- अलबेला खत्री लाइव इन सूरत (1)
- अवसर (1)
- अश्लीलता (1)
- अहमदाबाद (1)
- आज़ादी जर्मन कहावत (1)
- आतंक (1)
- आत्मिकी (3)
- आर्नोल्ड (1)
- इंग्लिश (1)
- इज़हार (1)
- इण्डियन आयल (1)
- इण्डिया is world champion (1)
- उठाईगीर कवि (1)
- उपकार (1)
- उपवास (2)
- उर्मिला उर्मि (1)
- एकांत (1)
- करगिल शहीद (1)
- कलंक (1)
- कलमाड़ी (1)
- कवि अलबेला खत्री (2)
- कवि सम्मेलन (4)
- कवि सम्मेलन रोचक संस्मरण लोग चेहरे यादें (3)
- कवि सम्मेलनीय यात्रा समाचार (1)
- कविता (2)
- कवित्त (2)
- कविसम्मेलन (2)
- कविसम्मेलनीय तुकबन्दियाँ (2)
- कविसम्मेलनीय तुकबन्दियाँ (2)
- कानून (1)
- कायल (1)
- कीर्तिमान (1)
- कुमार विश्वास का सच (1)
- कृतज्ञ (1)
- कृष्ण (1)
- के.लाल (1)
- कैंसर (1)
- कोर्ट (1)
- क्रिकेट (1)
- क्षमापर्व (1)
- गजेन्द्र सोलंकी (1)
- गायकवाड़ (1)
- ग़ालिब (1)
- गालियाँ (1)
- गिरीश मुकुल (1)
- गीतनुमा तुकबंदी जुगलबन्दी (1)
- गुजरात (3)
- गुटखा (1)
- गुड्डू (1)
- गूगल पेज रैंकिंग हिन्दी मंचों के महारथी (1)
- गेटे (1)
- घर (2)
- घोटाला (1)
- चिट्ठाचर्चा लिंक (1)
- चीनी (1)
- चुटकला चुटकुली - प्रेमी प्रेमिका (1)
- चुटकुला चुटकुली (1)
- चुटकुला चुटकुली अश्लीलता (1)
- चुटकुला चुटकुली आजकल के बच्चे (9)
- चुटकुला चुटकुली आशिकी लम्पटगीरी (3)
- चुटकुला चुटकुली कण्डोम (1)
- चुटकुला चुटकुली छात्र अध्यापक (6)
- चुटकुला चुटकुली डाक्टर मरीज़ (4)
- चुटकुला चुटकुली ढाबा होटल (1)
- चुटकुला चुटकुली दूकानदार व्यापारी (3)
- चुटकुला चुटकुली पति पत्नी (10)
- चुटकुला चुटकुली पारिवारिक (3)
- चुटकुला चुटकुली बाप बेटा (11)
- चुटकुला चुटकुली बाबाजी (1)
- चुटकुला चुटकुली बाल (3)
- चुटकुला चुटकुली बिन्दास लड़कियां (1)
- चुटकुला चुटकुली मोटापा (1)
- चुटकुला चुटकुली शराब बेवड़ा (3)
- चुटकुला चुटकुली सखी सहेली महिला मण्डल (2)
- चुटकुला चुटकुली आम जीवन (1)
- चुटकुला चुटकुली क्रिकेट (1)
- चुटकुला चुटकुली जनरल (2)
- चुटकुला चुटकुली फ़िल्मी हीरो हिरोइन (4)
- चुटकुला चुटकुली बाप बेटा (8)
- चुटकुला चुटकुली बुढापा प्रौढ़ अवस्था (2)
- चुटकुला चुटकुली बुद्धिजीवी पत्रकार (2)
- चुटकुला चुटकुली राजस्थान सतीत्व शौर्य (1)
- चुटकुला चुटकुली साधारण जीवन (3)
- चुटकुला-चुटकुली अस्पताल (1)
- चुटकुला-चुटकुली नेता जनता (2)
- चैनल (1)
- चोर (1)
- चोरटे कवि (1)
- जनता (1)
- जनार्दन (1)
- जबलपुर (1)
- जय माँ हिंगुलाज (1)
- जय हिंगलाज (1)
- ज़रूरत (1)
- जादूगर (1)
- जूता (1)
- जैन (1)
- जोक्स (1)
- ज़ोरदार (1)
- झाँसी की रानी (1)
- झुकाव (1)
- टी वी चैनल्स के वीडियो (1)
- ठीक ४ घंटे बाद या (1)
- डॉ माणिक मृगेश (1)
- डॉक्टर (1)
- तड़का (1)
- तम्बाकू (1)
- तिरुवल्लुवर (1)
- त्रस्त (1)
- दर्द - ए - दिल दर्द - ए - वतन (3)
- दाउद (1)
- दिगंबर (1)
- दिल्ली 2010 (1)
- दुक्कड़म (1)
- दुष्ट (1)
- देना (1)
- देश (1)
- देश बचाओ (1)
- देशभक्ति (3)
- नक्सलवाद (1)
- नंगलाल (1)
- नंगे शब्द (1)
- नरेन्द्र मोदी (1)
- नागपुर (1)
- नारी (1)
- नेता (1)
- नेता की पिटाई (1)
- नौकर (1)
- पड़ोसी (1)
- पति-पत्नी (1)
- पन्द्रह अगस्त (1)
- परस्त्री गमन (1)
- पर्युषण (1)
- पाखंडी (1)
- पामेला (1)
- पेट (1)
- पोएट्री (1)
- पोस्टर (1)
- प्रभाकरन (1)
- फ़रिश्ते (1)
- फूलन (1)
- फ़ोकट का पैसा (1)
- फोटो (1)
- बगावत (1)
- बचपन (1)
- बदनाम (1)
- बधाई (2)
- बधाई काव्य दीपावली अभिनन्दन (1)
- बधाई काव्य नव वर्ष अभिनन्दन (1)
- बधाई लोहड़ी (1)
- बरसात (1)
- बर्ताव (1)
- बहाद्दुर (1)
- बहू (1)
- बादल (1)
- बाबा (3)
- बिग बॉस (1)
- बिजली (1)
- बुखार प्लूटार्क (1)
- बेनामी (2)
- ब्लू लाइन (1)
- ब्लू लेन (1)
- ब्लॉगर (1)
- ब्लोगर (1)
- ब्लोगर्स (2)
- भाई चारा (1)
- भारत (1)
- भारत बचाओ (1)
- भारत महान (1)
- भारत विश्व गुरू (1)
- भूकम्प (1)
- भूल (1)
- भ्रष्ट (1)
- भ्रष्टाचार (1)
- मंचीय टिप्पणी राजनीतिक हास्य व्यंग्य (1)
- मनमोहन (2)
- मर्दानगी (1)
- मसखरी (1)
- महात्मा गांधी (1)
- महापुरूषों के वचन (6)
- महाराज (1)
- महावचन (2)
- महाशिवरात्रि (1)
- महेंद्रसिंह धोनी (1)
- माया (1)
- मिच्छामि (1)
- मिच्छामी दुक्कड़म (1)
- मीडिया कवरेज़ कतरनें रिपोर्टिंग press (6)
- मीरा (1)
- मुतनब्बी (1)
- मुहब्बत (1)
- मूर्ख (1)
- मेंहदी (1)
- मैं (1)
- मौका (1)
- यमराज (2)
- योग (1)
- रक्तदान दिवस (1)
- रंगलाल (1)
- रंगलाल नंगलाल (2)
- रहीम (1)
- राज़ की बात (1)
- राजकुमार भक्कड़ (1)
- रानीवाड़ा (1)
- रामदेव (2)
- राष्ट्र मण्डल खेल (2)
- लक्ष्मी बाई (1)
- लक्ष्मी विलास पैलेस (1)
- लम्पट लाले (1)
- लाठी (1)
- लादेन (1)
- लाल गुलाब (1)
- लेखक (1)
- लेखराज खत्री (1)
- लोकार्पण (1)
- वचन (1)
- विचार (2)
- विदर्भ यात्रा (1)
- विनम्र (1)
- विनोद काम्बली (1)
- विरोध नंगे का (1)
- विषय (1)
- वीडियो laughter (1)
- वीडियो laughter ke phatke (1)
- वीर (1)
- वीर रस (1)
- वीरप्पन (1)
- व्यभिचार (1)
- शक्तिशाली (1)
- शराब (1)
- शहीद (2)
- शादी (1)
- शान्ति (1)
- शायरी (1)
- शिक्षण (1)
- शिक्षा (1)
- शिखण्डी (1)
- शीला बनी शिला (1)
- शेक्सपियर (1)
- संकलन (1)
- सचिन तेंदुलकर (1)
- सदाचार (1)
- समाज (1)
- समारोह (1)
- समीरलाल (1)
- सम्मान (1)
- सरदार पटेल सभागृह वराछा (1)
- सरल (1)
- सलमान (1)
- संवत्सरी (2)
- सवाल अटपटा जवाब चटपटा (2)
- संसद (1)
- सादी (1)
- सावधान (1)
- सास (1)
- सुख (1)
- सुख-दुःख (2)
- सुदामा (1)
- सूक्तियां (4)
- सूत्र (1)
- सूरत (2)
- सूरत कवि सम्मेलन (1)
- सेंसेक्स (1)
- सेहत (1)
- स्वामी रामतीर्थ (1)
- हमारा गुजरात (1)
- हंस वाहिनी (1)
- हास्य (5)
- हास्य व्यंग्य रचना (2)
- हास्य अभियान जन सम्पर्क (4)
- हास्य कवि सम्मेलन (4)
- हास्य कवि सम्मेलन के वीडियो (4)
- हास्य कवि-सम्मेलन (1)
- हास्य कविता (2)
- हास्य तुकबंदी (1)
- हास्य तुकबंदी हास्य कविता भेजा फ्राय (3)
- हास्य-व्यंग्य राजनीति और भ्रष्टाचार (2)
- हास्यकवि (5)
- हास्यकवि अलबेला खत्री (5)
- हास्यकविता (2)
- हिंगलाज (1)
- हिन्दी (6)
- हिन्दी कवि सम्मेलन (1)
- हिन्दी कवि (2)
- हिन्दी कविता (1)
- हिन्दी ब्लॉग (1)
- हिन्दी ब्लोगिंग में गन्दगी सफाई अभियान (1)
- हिन्दी हास्य (2)
About Me
Followers
Blog Archive
- February (1)
- January (2)
- October (1)
- September (3)
- August (13)
- July (5)
- June (9)
- May (3)
- March (5)
- February (5)
- January (3)
- December (2)
- November (2)
- August (6)
- July (1)
- July (7)
- June (10)
- May (3)
- April (5)
- March (1)
- December (9)
- November (5)
- October (8)
- September (17)
- August (2)
- July (20)
- June (9)
- May (12)
- April (1)
- March (6)
- February (12)
- January (17)
- December (22)
- November (30)
- October (31)