Monday, July 19, 2010

आलू छाप आदमी





खच्चरों को फख्र है कि उनके पूर्वज घोड़े थे.......

-जर्मन कहावत



जिस आदमी के पास शानदार पूर्वजों के बिना

अभिमान करने की कोई और चीज नहीं है,

वह आलू छाप आदमी है -

सबसे अच्छा हिस्सा ज़मीन के अन्दर ।


-ओवरबरी


3 comments:

Unknown said...

बहुत खूब!

राज भाटिय़ा said...

जो अग्रेजी बोलते है उन्हे भी फख्र है कि उन्के पुर्वज अग्रेजो के गुलाम थे.
मजेदार जी

रचना दीक्षित said...

बहुत सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive