Tuesday, November 24, 2009
बबली की जिज्ञासा शान्त की सुधा ओम ढींगरा ने.....
बबलीजी के मन में कई दिनों एक सवाल उठ रहा था । उन्होंने कई
लोगों से पूछा लेकिन उसका सही सही जवाब नहीं मिला था । यहाँ
तक कि ताऊ रामपुरियाजी और समीरलालजी ने भी 'hands up'
कर दिए ,अन्ततः सुधा ओम ढींगराजी ने उनकी जिज्ञासा शान्त की ।
आइये अनुमान लगाएं कि क्या बात हुई होगी दोनों के बीच :
बबली - सुधाजी !
सुधा - हांजी !
बबली - दीदी, एक बात बताइये........ विवाह के वक्त जब किसी
कन्या की बारात आती है, तो कन्यापक्ष वाले इतना ढोल धमक्का,
इतनी आतिशबाज़ी व गीत गा गा के इतना हंगामा क्यों करते हैं ?
सुधा - वो इसलिए कि दूल्हा गलती से किसी दूसरे के घर में
न घुस जाए बारात लेकर............हा हा हा हा
Saturday, November 21, 2009
Friday, November 20, 2009
जब सरपंच बन गया नंगलाल का बाप रंगलाल
रंगलाल चुनाव में खड़े हो गए और जब जीत कर गाँव के सरपंच
बन गए.....तो अपने बेटे नंगलाल से कहा- देखो बेटा ! अब मैं
सरपंच बन गया हूँ तो गाँव में कोई भी दुखी नहीं रहना चाहिए ।
क्या अपना, क्या पराया, क्या आदमी , क्या पशु-पक्षी...सभी ख़ुश
और नीडर होकर रहें, ये हमारी ज़िम्मेदारी है ।
नंगलाल - आप चिन्ता मत करो पापा ! मैं सबका ध्यान रखूँगा ।
सर्दियों का मौसम था । कड़ाके की ठण्ड पड़ रही थी। रंगलाल को
दूर कहीं कुत्तों के कूकने की आवाज़ सुनाई दी तो उन्होंने नंगलाल
से कहा- जाओ बेटा ! पता करके आओ.....कुत्ते क्यों रो रहे हैं ....?
नंगलाल बाहर गया और थोड़ी देर बाद आकर बताया कि कुत्ते
बेचारे फ़रियाद कर रहे हैं और ठण्ड से बचने के लिए कोई छत
का सहारा मांग रहे हैं । रंगलाल ने तुरन्त एक लाख रूपये देकर
कहा कि कल की कल उनके लिए रैन बसेरा बन जाना चाहिए ...
अगले दिन फ़िर कुत्ते रोने लगे, फिर नंगलाल को भेजा गया तो
उसने बताया कि छत तो उनको पसंद आई लेकिन सर्दी ज़्यादा है
कुछ ओढ़ने को भी चाहिए .......रंगलाल ने पचास हज़ार दिए और
बोले- सभी के लिए कल की कल कम्बल और रजाइयों का प्रबंध
हो जाना चाहिए।
जब तीसरे दिन भी कुत्तों का रोना बंद नहीं हुआ तो रंगलाल ने
पूछा - अब क्या है ? नंगलाल बोला- पापा ! बहुत बेशर्म कुत्ते हैं .......
कहते हैं जब इतनी मेहरबानी की है तो थोड़ी और करदो ..हमारे
भोजन का भी प्रबन्ध कर दो........रंगलाल को दया आ गई.........
- सही कहते हैं बेटा वो ! क्योंकि सरपंच होने के नाते अपनी
रियाया की हर चीज का ख्याल हमें ही रखना है .....ये लो दो लाख
और कल से गाँव के सभी कुत्तों का दोनों समय का खाना..
हमारी ओर से..नंगलाल ने रूपये लिए और हाँ कर के चला गया ।
पांचवें दिन रंगलाल निश्चिन्त थे कि आज सभी कुत्ते आराम से
सोयेंगे और हम भी....लेकिन जैसे ही सोने के लिए बिस्तर पर
गए कुत्तों ने फिर कूकना आरम्भ कर दिया। अब रंगलाल को
गुस्सा आ गया...उन्होंने उठाई बन्दूक और बोले- हरामखोरों ने
समझ क्या रखा है ? एक को भी नहीं छोडूंगा..। सब कुछ तो
दे दिया , अब और क्या चाहिए ?
नंगलाल ने कहा - पापा गुस्सा मत करो, आज वे कुछ मांग नहीं
रहे हैं,......... बल्कि आज तो वे आपका धन्यवाद अदा कर रहे हैं
और भगवान् से दुआ कर रहे हैं कि आप सदा ख़ुश रहें..........
इस तरह कुत्ते भोंकते ही रहे, रंगलाल देता ही गया और
नंगलाल लेता ही गया ।
प्यारे पाठक मित्रो !
हमारे लोकतंत्र में रंगलाल कौन है,
नंगलाल कौन है और कुत्ते कौन हैं ?
आपके जवाब की प्रतीक्षा रहेगी।
-अलबेला खत्री
kavi,sammelan,kavita,hasya,veerras,rashtra,hindi,
Thursday, November 19, 2009
अलबेला खत्री के mega musical show में जिम्मी मौजिस ने दिखाई फ़िल्म सितारों की पतंगबाज़ी.......
एक शाम ......शहीदों के नाम - मुम्बई
जीत गये भाई जीत गये....जी के अवधिया जीत गये ...
इस से पहले वाली पोस्ट में
मैंने एक सरल सा सवाल पूछा था
अनिल पुसदकर के ढाबे की वाट लगाने का ज़िम्मेदार कौन ? जल्दी बताइये..........
जिसके जवाब हेतु चार घंटे का समय दिया था
लेकिन बधाई के पात्र हैं श्री जी के अवधिया जी जिन्होंने
चार मिनट में ही सही जवाब मेरे मुँह पर मार दिया ...........
उनके पीछे-पीछे ही फ़टाफ़ट बबलीजी, पी डी जी,मुरारी पारीकजी,
पं डी के शर्मा 'वत्स' जी, श्री रूपचंद्र शास्त्रीजी और आख़िर में
श्री राज भाटिया जी ने भी सही जवाब दिया..........
तो विधिविधान अनुसार प्रथम विजेता घोषित हुए
श्री अवधिया जी !
और बाकी सब उप विजेता ...........पुरूस्कार स्वरुप सभी
विजेताओं को चार - चार आलू परांठे और शलगम का सौ सौ
ग्राम अचार तब भेन्ट किया जाएगा जब मैं ढाबा खोलूँगा
_________हा हा हा हा
Wednesday, November 18, 2009
अनिल पुसदकर के ढाबे की वाट लगाने का ज़िम्मेदार कौन ? जल्दी बताइये..........
अनिल पुसदकरजी भयंकर मूडी आदमी हैं
ये तो हम सब जानते ही हैं ।
बड़ी सुलझी किस्म के उलझे हुए
पत्रकार और समाजसेवी हैं,
ये भी हम जानते हैं लेकिन एक नई बात पता चली,
वे बड़े प्रयोगधर्मी भी हैं । नए नए काम करते रहते हैं
और अच्छा करते हैं लेकिन उन्हें सलाह देने वाले शरद कोकास,
बी एस पाबला, राजकुमार ग्वालानी और ललित शर्मा जैसे
मित्र उनकी वाट लगा डालते हैं ।
अभी हाल ही, अनिलजी ने रायपुर में एक शानदार ढाबा खोला,
ये सोच कर कि खूब चलेगा और इस काम में कमाई भी खूब है ,
आलीशान सजावट भी की और कैश काउंटर पर सुन्दर सुकन्या
भी बिठाई और बोर्ड भी लगाया कि हमारे यहाँ बिल्कुल घर जैसा
खाना मिलता है । और तो और उधार की महाकर्षक सुविधा भी दी
लेकिन बढ़िया से बढ़िया खाना होने के बावजूद कोई ग्राहक खाने
के लिए नहीं आया ?
बताओ क्यों ?
क्यों ?
क्यों ?
क्यों ?
आपके जवाब के लिए समय सीमा 4 घंटे
और आपका समय शुरू होता है अब.............
नोट : जवाब इसी आलेख में छिपा व छपा है ।
रंगलाल के बेटे नंगलाल ने पूछी अपनी कीमत .....
रंगलाल का बेटा नंगलाल दौड़ा दौड़ा आया और बाप के सामने
खड़ा हो गया । बाप ने बेटे पर सवालिया निग़ाह डाली तो बेटे ने
बाप को पटाने वाली बाल सुलभ मुस्कान बिखेरी..........
नंगलाल : पप्पा...मेरे पप्पा ...प्यारे पप्पा ...भोले पप्पा..
रंगलाल : क्या है ?
नंगलाल : आपकी नज़र में मेरी कीमत क्या है ?
रंगलाल : कैसी बात कर रहा है बेटा, तू तो अनमोल है..
नंगलाल : ऐसे नहीं, सही सही बताओ ! मेरी कीमत कितनी है ?
रंगलाल : बेटा तू तो करोड़ों रुपयों का है मेरे लिए.......
नंगलाल : तो ठीक है उसमे से पाँच सौ अभी दे दो...मुझे फ़िल्म
दिखानी है अपनी गर्ल फ्रेंड को............हा हा हा हा
Monday, November 16, 2009
राम बचाये इन चूना लगाऊ डाक्टरों से ....
डाक्टर साहेब
पिछले 10 साल से
लगातार
मुझे चूना लगा रहे हैं
लेकिन अभी भी
कैल्शियम की कमी बता रहे हैं.... हा हा हा हा
अपने घर में राम राज कब आयेगा ?
बड़ा शोर मचा था चुनाव के दिनों में । कोई कह रहा था ....
समाजवाद आयेगा , कोई कह रहा था - राष्ट्रवाद आयेगा,
कोई कह रहा था - राम राज आयेगा ....ये बात मेरी इकलौती पत्नी
ने सुन ली ।
मज़ाक में बोली - क्यों रे !
अपने घर में राम राज कब आयेगा ?
मैं बोला - कोई रावण तुझे ले के जायेगा और वापस ले के
नहीं आयेगा .....तब आयेगा ..................हा हा हा हा हा हा हा
Saturday, November 14, 2009
साले........नमक हराम क्रिकेटर !
एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम से
हार गई है । बहुत लोगों को दुःख हुआ । उन्हें तो बहुत ही गहरा
आघात लगा जिन्होंने भारत की जीत पर सट्टा लगा रखा था।
दुःख मुझे भी हुआ ।
लेकिन मुझे क्रिकेट की हार से दुःख नहीं हुआ । मैं तो ये सोच कर
दुखी हूँ कि ये ऑस्ट्रेलियाई कंगारू साले कितने नमक हराम
क्रिकेटर हैं .........अपने यहाँ आए, अपना खाया पिया और अपने
को ही हरा के चल दिए.......जबकि अपने खिलाड़ी इतने नमक हराम
नहीं हैं, ये बहुत वफ़ादार हैं , जहाँ जाते हैं , जिसका खाते -पीते हैं ,
उसी को जिता के चले आते हैं .....
ये है भारतीयता.........हा हा हा
रंगलाल के बेटे नंगलाल ने मनाया बाल दिवस
रंगलाल का बेटा नंगलाल
आज सुबह सुबह अपने बालों में सफ़ेद रंग लगा कर उन्हें काले से
सफ़ेद कर रहा था। बाप ने ये देखा तो पूछे बिना रहा न गया ।
रंगलाल : ये क्या हो रहा है ?
नंगलाल : बाल दिवस मना रहा हूँ बाल सफ़ेद कर के ?
रंगलाल : मगर बाल सफ़ेद कर क्यों रहा है ?
नंगलाल : आप काले क्यों करते हैं ?
रंगलाल : मैं तो जवान दिखने के लिए करता हूँ बेटा ! क्योंकि
आजकल मार्केटिंग के लिए जवान दिखना चाहिए...
नंगलाल : मैं इसलिए कर रहा हूँ कि घर में कोई एक आध
बुजुर्ग भी होना चाहिए.....हा हा हा हा
Friday, November 13, 2009
बाल दिवस पर बाल की खाल
ज़माना सचमुच बदल गया है ।
पहले लोग - बाग़ आपस में मिलते थे तो पूछते थे :
आपके बाल बच्चे कैसे हैं ?
जबकि आज कल पूछते हैं :
आपके बाल बचे कैसे हैं ?
Thursday, November 12, 2009
तेरी मेहरबानी से मनमोहन हैं मालामाल, एक तू ही बलवान है भाभी बाकी सब कंकाल
तर्ज़ : चाँदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल
गायक : पंकज उधास
शौहर जैसा ढंग है तेरा, सासू जैसी चाल
एक तू ही बलवान है भाभी,बाकी सब कंकाल
जिस रस्ते से तू गुज़रे वो वोटों से भर जाए
तेरी मेहनत कांग्रेस-इ के सोते भाग जगाये
तू जिस लीडर को छूले वो ही पीएम बन जाए
तेरी मेहरबानी से ही तो ..........
तेरी मेहरबानी से मनमोहन हैं मालामाल
एक तू ही बलवान है भाभी बाकी सब कंकाल
शरद-मुलायम-ममता-अमरसिंह सब हैं तेरे दूत
राहुल और प्रियंका हैं दो बांहें तेरी मजबूत
आहें भर भर देखें तुझको एन डी ए के भूत
तुझे नज़र न लगे किसी की ......
तुझे नज़र न लगे किसी की पूरे पाँच साल
एक तू ही बलवान है भाभी बाकी सब कंकाल
Wednesday, November 11, 2009
बाप रंगलाल बनाम बेटा नंगलाल
रंगलालजी का पाँच वर्षीय पुत्र नंगलाल कुछ पढ़ रहा था ।
# कौन सी किताब पढ़ रहे हो बेटा ?
- अपने बच्चों का लालन पालन कैसे करें
# तुम्हारे किस काम की है ये ? तुम तो ख़ुद ही अभी बच्चे हो ...
_ तभी तो देख रहा हूँ कि आप लोग मेरा लालन पालन
ठीक ठाक कर रहे हो या नहीं.....हा हा हा हा
हिन्दी है मदरटंग तो हिन्दी में बोलिये........
इंग्लिश से छिड़ी जंग तो हिन्दी में बोलिये
हिन्दी की है उमंग तो हिन्दी में बोलिये
हिन्दी दिवस पे हिन्दी में नेता ने ये कहा
हिन्दी है मदरटंग तो हिन्दी में बोलिये
.......ha ha ha ha ha ha ha ha
___वीनू महेन्द्र
Tuesday, November 10, 2009
स्लमडॉग मिलेनियर बनाम "मिलेनियर स्लमडॉग"
स्लमडॉग मिलेनियर की सफलता से प्रभावित हो कर
उसका भाग - दो बनाने के लिए सोचा जा रहा है ......
सोचा क्या जा रहा है, अपने बालों को नोंचा जा रहा है
क्योंकि फ़िल्म का हीरो होगा (सत्यम फेम) रामलिंगा राजू
और फ़िल्मका टाईटल होगा
--"मिलेनियर स्लमडॉग"
_____________हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
राजस्थान का सतीत्व और सीकर की मुर्गी .........
रतन सिंह जी शेखावत जितने सुन्दर दिखते हैं
उतना ही अभिनव लिखते हैं ।
राजस्थान की रत्नगर्भा धरती के
ये उर्जस्वित सपूत एक दिन सीकर नगर में सुबह सुबह
टहल रहे थे । संयोग से मैं भी इनके साथ था।
तभी मैंने देखा
एक मासूम सी मुर्गी दौड़ती हुई निकली जिसके पीछे एक
मवाली टाइप मुर्गा पड़ा हुआ था ।
मुर्गी आगे-आगे , मुर्गा पीछे-पीछे ।
अचानक मुर्गी बेचारी एक वाहन के नीचे आकर
तड़पते हुए मर गई ।
मुझे बड़ा दुःख हुआ ।
मैंने कहा - कुंवर साहेब अच्छा नहीं हुआ ।
वे बोले - बहुत अच्छा हुआ ।
मैंने कहा - गरीब मुर्गी की जान चली गई,
इसमे अच्छा क्या है ?
वे बोले - जान को मारो गोली , आन को देखो ....
ये सीकर की मुर्गी है ,
सीकर की ...
यानी राजस्थान की ....
इसने अपनी जान दे दी पर
इज्ज़त नहीं दी .............हा हा हा हा हा हा
Monday, November 9, 2009
न मैं कुछ समझा, न उनकी समझ में कुछ आएगा.......
पाँच साल का बेटा जब पहली कक्षा की परीक्षा दे कर घर आया ।
पिता - कैसी रही परीक्षा ?
पुत्र - फिफ्टी फिफ्टी ........
पिता - मतलब ?
पुत्र - जो प्रश्न थे, वो मेरी समझ में नहीं आए और मैं जो उत्तर लिख
कर आया हूँ वो उनकी समझ में नहीं आयेंगे...हुआ न हिसाब बराबर
- फिफ्टी फिफ्टी _______हा हा हा
Subscribe to:
Posts (Atom)
Labels
- 14 जून (1)
- 14june (1)
- 2014 (2)
- 4 घंटे चिदम्बरम मेरा फार्मूला नक्सलवादी दंतेवाडा (1)
- ADULT (6)
- adult content (16)
- agrawal (2)
- agyat (2)
- ahmedabad (4)
- albela (36)
- albela khatri (9)
- albela khatri ke chutkule (9)
- albela khatri ki kah-mukri (9)
- albelakhatri.com (7)
- anoop jalota (4)
- ashok (1)
- baat (1)
- bal thakre (4)
- bank (9)
- bhakkar (10)
- bharat (4)
- bhoot (2)
- bhut (2)
- blood (3)
- books (5)
- CHAND (3)
- chunchha (5)
- comedy (1)
- COZI (3)
- CWG (4)
- dard (1)
- delhi (3)
- deol (1)
- dirty (1)
- doha (9)
- DRINK (2)
- DRUNK (2)
- eid (1)
- election (8)
- facebook (1)
- flud (1)
- fort (1)
- free (4)
- friendship (2)
- FUN (5)
- funny (5)
- gabbar (2)
- gandhi (1)
- ganeshotsav (1)
- ganpati (1)
- garvi (1)
- garvi gujarat (6)
- gazal (2)
- geet (1)
- ghazal (5)
- give (1)
- gou raksha (3)
- gujarat (13)
- gujarati (7)
- gurumaa (1)
- hai (1)
- hamara (1)
- hamara gujarat (1)
- hasya (32)
- hasya kavi (3)
- hasya kavi albela khatri (9)
- hasya कवि (2)
- hasyakavi (20)
- hasyakavi albela khatri live in varachha surat (10)
- hasyakavi sammelan (3)
- hasyakavi सम्मेलन (5)
- hero (1)
- hindi (27)
- hindi -- (4)
- hindi kavita (6)
- hindi कविता (8)
- hinglaj (5)
- hinglajbhajanmahotsav (4)
- hingulaj (4)
- hingulajchalisa (1)
- hot (3)
- hot jokes (1)
- hvarachha surat (1)
- idd (1)
- ilovenarendramodi (2)
- india (10)
- india is world champion (2)
- indian (1)
- jai maa hingulaj (2)
- jaihingulaj (1)
- jaimaahinglaj (1)
- jain (1)
- jainism (1)
- janmashtami (1)
- jeep (1)
- joke (2)
- kah-mukri (1)
- kavi (28)
- kavi.kav (1)
- kavita (32)
- kavya (2)
- kavyakumbh (1)
- kedarnath (1)
- keshu (1)
- khatri (33)
- kiri (1)
- kirtidan gadhvi (1)
- kumar (1)
- kutniti (1)
- kya (1)
- lateefa (1)
- laughter ke phatke (2)
- loktez (1)
- LUX (2)
- MADIRA (1)
- mahavir (1)
- michhami dukkadam (1)
- MMP SCHOOL (1)
- modi (24)
- mubaraq (1)
- mumbai (1)
- music (13)
- nanglal (1)
- narendra (22)
- narendra modi (3)
- narendramodi (6)
- NASHA (1)
- nextprimeminister (1)
- no sex in bloging (1)
- nude (1)
- obo (1)
- one liner ज्ञान की बातें (2)
- paras (1)
- parthiv gohil (1)
- paryushan (1)
- patel (1)
- pghazal (1)
- poem (16)
- POET (7)
- poetry (22)
- police (1)
- politics (2)
- poorti (1)
- primeminister (3)
- pustak (1)
- rachna (1)
- rachnakaar (1)
- rajkumar (2)
- rajkumarbhakkar (1)
- rakhi (3)
- rakhi ke dohe (1)
- rakshabandhan (2)
- raktdaan (1)
- ramzan (1)
- ranglal (1)
- rashtra (9)
- rishika (1)
- rnarendra (1)
- roman rolan (1)
- saar ki baat (1)
- sadhna sargam (1)
- sahitya (1)
- sahitya sansthan (1)
- sammelan (17)
- sankshipt (1)
- sansad (1)
- save cow narendramodi (3)
- save the india (1)
- save the nation (1)
- savelife (1)
- sensex (2)
- sex (6)
- sexy (9)
- SHARAB (1)
- shayr (1)
- shayri (8)
- shivaji park (1)
- sookti (1)
- sunny (1)
- support narendra modi (7)
- supportnarendramodi (1)
- supporttomodi (1)
- surat (7)
- surti (1)
- teen (2)
- teenpatti (1)
- terapanth (1)
- TIKAM (9)
- tikamchand (9)
- tikammusicbank (4)
- todi (2)
- uttarakhand (1)
- vaish (1)
- vapi (1)
- varde (1)
- veerras (10)
- vivek (1)
- waah (1)
- warde (1)
- we love narendra.modi (5)
- welove (1)
- welovenarendramodi (5)
- wesupportnarendramodi (3)
- worldblooddonetionday (1)
- www.albelakhatri.com (2)
- अज्ञात हिन्दी (1)
- अणुव्रत (1)
- अदालत (1)
- अन्ना हजारे (1)
- अपमान (1)
- अभिसार (1)
- अमर जवान (1)
- अमृत (1)
- अर्ज़ किया है (2)
- अलबेला (2)
- अलबेला खत्री (26)
- अलबेला खत्री आयोजित लाफ़्टर शो के वीडियो (1)
- अलबेला खत्री की प्रसिद्द पैरोडियाँ (4)
- अलबेला खत्री की मंचीय प्रस्तुति के वीडियो (6)
- अलबेला खत्री देश भक्ति कार्यक्रम के वीडियो (2)
- अलबेला खत्री लाइव इन सूरत (1)
- अवसर (1)
- अश्लीलता (1)
- अहमदाबाद (1)
- आज़ादी जर्मन कहावत (1)
- आतंक (1)
- आत्मिकी (3)
- आर्नोल्ड (1)
- इंग्लिश (1)
- इज़हार (1)
- इण्डियन आयल (1)
- इण्डिया is world champion (1)
- उठाईगीर कवि (1)
- उपकार (1)
- उपवास (2)
- उर्मिला उर्मि (1)
- एकांत (1)
- करगिल शहीद (1)
- कलंक (1)
- कलमाड़ी (1)
- कवि अलबेला खत्री (2)
- कवि सम्मेलन (4)
- कवि सम्मेलन रोचक संस्मरण लोग चेहरे यादें (3)
- कवि सम्मेलनीय यात्रा समाचार (1)
- कविता (2)
- कवित्त (2)
- कविसम्मेलन (2)
- कविसम्मेलनीय तुकबन्दियाँ (2)
- कविसम्मेलनीय तुकबन्दियाँ (2)
- कानून (1)
- कायल (1)
- कीर्तिमान (1)
- कुमार विश्वास का सच (1)
- कृतज्ञ (1)
- कृष्ण (1)
- के.लाल (1)
- कैंसर (1)
- कोर्ट (1)
- क्रिकेट (1)
- क्षमापर्व (1)
- गजेन्द्र सोलंकी (1)
- गायकवाड़ (1)
- ग़ालिब (1)
- गालियाँ (1)
- गिरीश मुकुल (1)
- गीतनुमा तुकबंदी जुगलबन्दी (1)
- गुजरात (3)
- गुटखा (1)
- गुड्डू (1)
- गूगल पेज रैंकिंग हिन्दी मंचों के महारथी (1)
- गेटे (1)
- घर (2)
- घोटाला (1)
- चिट्ठाचर्चा लिंक (1)
- चीनी (1)
- चुटकला चुटकुली - प्रेमी प्रेमिका (1)
- चुटकुला चुटकुली (1)
- चुटकुला चुटकुली अश्लीलता (1)
- चुटकुला चुटकुली आजकल के बच्चे (9)
- चुटकुला चुटकुली आशिकी लम्पटगीरी (3)
- चुटकुला चुटकुली कण्डोम (1)
- चुटकुला चुटकुली छात्र अध्यापक (6)
- चुटकुला चुटकुली डाक्टर मरीज़ (4)
- चुटकुला चुटकुली ढाबा होटल (1)
- चुटकुला चुटकुली दूकानदार व्यापारी (3)
- चुटकुला चुटकुली पति पत्नी (10)
- चुटकुला चुटकुली पारिवारिक (3)
- चुटकुला चुटकुली बाप बेटा (11)
- चुटकुला चुटकुली बाबाजी (1)
- चुटकुला चुटकुली बाल (3)
- चुटकुला चुटकुली बिन्दास लड़कियां (1)
- चुटकुला चुटकुली मोटापा (1)
- चुटकुला चुटकुली शराब बेवड़ा (3)
- चुटकुला चुटकुली सखी सहेली महिला मण्डल (2)
- चुटकुला चुटकुली आम जीवन (1)
- चुटकुला चुटकुली क्रिकेट (1)
- चुटकुला चुटकुली जनरल (2)
- चुटकुला चुटकुली फ़िल्मी हीरो हिरोइन (4)
- चुटकुला चुटकुली बाप बेटा (8)
- चुटकुला चुटकुली बुढापा प्रौढ़ अवस्था (2)
- चुटकुला चुटकुली बुद्धिजीवी पत्रकार (2)
- चुटकुला चुटकुली राजस्थान सतीत्व शौर्य (1)
- चुटकुला चुटकुली साधारण जीवन (3)
- चुटकुला-चुटकुली अस्पताल (1)
- चुटकुला-चुटकुली नेता जनता (2)
- चैनल (1)
- चोर (1)
- चोरटे कवि (1)
- जनता (1)
- जनार्दन (1)
- जबलपुर (1)
- जय माँ हिंगुलाज (1)
- जय हिंगलाज (1)
- ज़रूरत (1)
- जादूगर (1)
- जूता (1)
- जैन (1)
- जोक्स (1)
- ज़ोरदार (1)
- झाँसी की रानी (1)
- झुकाव (1)
- टी वी चैनल्स के वीडियो (1)
- ठीक ४ घंटे बाद या (1)
- डॉ माणिक मृगेश (1)
- डॉक्टर (1)
- तड़का (1)
- तम्बाकू (1)
- तिरुवल्लुवर (1)
- त्रस्त (1)
- दर्द - ए - दिल दर्द - ए - वतन (3)
- दाउद (1)
- दिगंबर (1)
- दिल्ली 2010 (1)
- दुक्कड़म (1)
- दुष्ट (1)
- देना (1)
- देश (1)
- देश बचाओ (1)
- देशभक्ति (3)
- नक्सलवाद (1)
- नंगलाल (1)
- नंगे शब्द (1)
- नरेन्द्र मोदी (1)
- नागपुर (1)
- नारी (1)
- नेता (1)
- नेता की पिटाई (1)
- नौकर (1)
- पड़ोसी (1)
- पति-पत्नी (1)
- पन्द्रह अगस्त (1)
- परस्त्री गमन (1)
- पर्युषण (1)
- पाखंडी (1)
- पामेला (1)
- पेट (1)
- पोएट्री (1)
- पोस्टर (1)
- प्रभाकरन (1)
- फ़रिश्ते (1)
- फूलन (1)
- फ़ोकट का पैसा (1)
- फोटो (1)
- बगावत (1)
- बचपन (1)
- बदनाम (1)
- बधाई (2)
- बधाई काव्य दीपावली अभिनन्दन (1)
- बधाई काव्य नव वर्ष अभिनन्दन (1)
- बधाई लोहड़ी (1)
- बरसात (1)
- बर्ताव (1)
- बहाद्दुर (1)
- बहू (1)
- बादल (1)
- बाबा (3)
- बिग बॉस (1)
- बिजली (1)
- बुखार प्लूटार्क (1)
- बेनामी (2)
- ब्लू लाइन (1)
- ब्लू लेन (1)
- ब्लॉगर (1)
- ब्लोगर (1)
- ब्लोगर्स (2)
- भाई चारा (1)
- भारत (1)
- भारत बचाओ (1)
- भारत महान (1)
- भारत विश्व गुरू (1)
- भूकम्प (1)
- भूल (1)
- भ्रष्ट (1)
- भ्रष्टाचार (1)
- मंचीय टिप्पणी राजनीतिक हास्य व्यंग्य (1)
- मनमोहन (2)
- मर्दानगी (1)
- मसखरी (1)
- महात्मा गांधी (1)
- महापुरूषों के वचन (6)
- महाराज (1)
- महावचन (2)
- महाशिवरात्रि (1)
- महेंद्रसिंह धोनी (1)
- माया (1)
- मिच्छामि (1)
- मिच्छामी दुक्कड़म (1)
- मीडिया कवरेज़ कतरनें रिपोर्टिंग press (6)
- मीरा (1)
- मुतनब्बी (1)
- मुहब्बत (1)
- मूर्ख (1)
- मेंहदी (1)
- मैं (1)
- मौका (1)
- यमराज (2)
- योग (1)
- रक्तदान दिवस (1)
- रंगलाल (1)
- रंगलाल नंगलाल (2)
- रहीम (1)
- राज़ की बात (1)
- राजकुमार भक्कड़ (1)
- रानीवाड़ा (1)
- रामदेव (2)
- राष्ट्र मण्डल खेल (2)
- लक्ष्मी बाई (1)
- लक्ष्मी विलास पैलेस (1)
- लम्पट लाले (1)
- लाठी (1)
- लादेन (1)
- लाल गुलाब (1)
- लेखक (1)
- लेखराज खत्री (1)
- लोकार्पण (1)
- वचन (1)
- विचार (2)
- विदर्भ यात्रा (1)
- विनम्र (1)
- विनोद काम्बली (1)
- विरोध नंगे का (1)
- विषय (1)
- वीडियो laughter (1)
- वीडियो laughter ke phatke (1)
- वीर (1)
- वीर रस (1)
- वीरप्पन (1)
- व्यभिचार (1)
- शक्तिशाली (1)
- शराब (1)
- शहीद (2)
- शादी (1)
- शान्ति (1)
- शायरी (1)
- शिक्षण (1)
- शिक्षा (1)
- शिखण्डी (1)
- शीला बनी शिला (1)
- शेक्सपियर (1)
- संकलन (1)
- सचिन तेंदुलकर (1)
- सदाचार (1)
- समाज (1)
- समारोह (1)
- समीरलाल (1)
- सम्मान (1)
- सरदार पटेल सभागृह वराछा (1)
- सरल (1)
- सलमान (1)
- संवत्सरी (2)
- सवाल अटपटा जवाब चटपटा (2)
- संसद (1)
- सादी (1)
- सावधान (1)
- सास (1)
- सुख (1)
- सुख-दुःख (2)
- सुदामा (1)
- सूक्तियां (4)
- सूत्र (1)
- सूरत (2)
- सूरत कवि सम्मेलन (1)
- सेंसेक्स (1)
- सेहत (1)
- स्वामी रामतीर्थ (1)
- हमारा गुजरात (1)
- हंस वाहिनी (1)
- हास्य (5)
- हास्य व्यंग्य रचना (2)
- हास्य अभियान जन सम्पर्क (4)
- हास्य कवि सम्मेलन (4)
- हास्य कवि सम्मेलन के वीडियो (4)
- हास्य कवि-सम्मेलन (1)
- हास्य कविता (2)
- हास्य तुकबंदी (1)
- हास्य तुकबंदी हास्य कविता भेजा फ्राय (3)
- हास्य-व्यंग्य राजनीति और भ्रष्टाचार (2)
- हास्यकवि (5)
- हास्यकवि अलबेला खत्री (5)
- हास्यकविता (2)
- हिंगलाज (1)
- हिन्दी (6)
- हिन्दी कवि सम्मेलन (1)
- हिन्दी कवि (2)
- हिन्दी कविता (1)
- हिन्दी ब्लॉग (1)
- हिन्दी ब्लोगिंग में गन्दगी सफाई अभियान (1)
- हिन्दी हास्य (2)
About Me
Followers
Blog Archive
- February (1)
- January (2)
- October (1)
- September (3)
- August (13)
- July (5)
- June (9)
- May (3)
- March (5)
- February (5)
- January (3)
- December (2)
- November (2)
- August (6)
- July (1)
- July (7)
- June (10)
- May (3)
- April (5)
- March (1)
- December (9)
- November (5)
- October (8)
- September (17)
- August (2)
- July (20)
- June (9)
- May (12)
- April (1)
- March (6)
- February (12)
- January (17)
- December (22)
- November (30)
- October (31)