Saturday, October 30, 2010
उस वक्त महिलायें अपनी आँखें बन्द क्यों कर लेती हैं ?
पति-पत्नी के मध्य सांस्कृतिक समारोह के दौरान
जब आनन्द के क्षण अपने उत्कर्ष पर होते हैं
तो महिलायें अपनी आँखें बन्द कर लेती हैं ।
क्यों ?
क्योंकि उनसे अपने पति का सुख देखा नहीं जाता ....हा हा हा हा
Thursday, October 28, 2010
रंगलाल बनाम नंगलाल और बैंक खाता
नंगलाल की नौकरी बैंक में कैशियर के पद पर उसी बैंक में लग गई
जिसमे उसके पिता रंगलाल का खाता था । मौके का फायदा उठाने
के लिए रंगलाल कुछ फटे-पुराने नोट ले गया जमा कराने, लेकिन
नंगलाल ने वे नोट स्वीकार नहीं किये ।
नंगलाल : ये नोट बदलिए........
रंगलाल : क्यों क्या खराबी है ?
नंगलाल : फटे हुए हैं
रंगलाल : तो मैं कौनसा तुम्हारे खाते में जमा कर रहा हूँ, ख़ुद के
ही खाते में तो डाल रहा हूँ, जैसे हैं वैसे ही डाल दो.........
नंगलाल : तो मेरी क्या ज़रूरत है आपको ? अपने हाथों से ही
इन्हें अपनी पासबुक में दर्ज़ कर लीजिये ...और रूपये भी ख़ुद के
पास ही रख लीजिये ...ही ही ही
Wednesday, October 27, 2010
वाह वाह अगले साल तुम्हारे नीचे कार होगी
ज्योतिषी
महाराज
ने
रंगलाल
का
हाथ
देखा
ज्योतिषी
:
वाह
वाह
अगले
साल
तुम्हारे
नीचे
कार
होगी
रंगलाल
:
नहीं
हुई
तो
?
ज्योतिषी
:
तुम
कार
के
नीचे
होवोगे
..........
हा
हा
हा
Tuesday, October 26, 2010
उपवास का उपदेश
पेट भरने पर उपवास का उपदेश देना सरल है
-इटालियन कहावत
Sunday, October 24, 2010
वाह भाई वाह हिन्दी कवि सम्मेलन ! लिखता है कोई......दिखता है कोई...बिकता है कोई
हालाँकि
ये
किसी
भी
कवि
के
लिए
गर्व
की
बात
होती
है
कि
उसकी
रचनाओं
को
लोग
याद
करके
औरों
को
सुनाये
...........
परन्तु
कवि
को
ख़ुशी
केवल
तब
होती
है
जब
उसकी
किसी
ख़ास
और
उम्दा
कविता
को
ही
लोग
इस
प्रकार
विस्तार
दें
।
बात
जब
व्यावसायिक
मंच
की
हो
और
कविता
कविता
नहीं
बल्कि
एक
बिकाऊ
सामान
की
तरह
तैयार
की
गई
हो
तब
कोई
भी
ये
बर्दाश्त
नहीं
करेगा
कि
उसके
मंच
जमाऊ
टोटकों
को
अन्य
लोग
सुना
सुना
कर
इतनी
पुरानी
करदे
कि
जब
उसका
मौलिक
रचनाकार
सुनाये
तो
लोग
कहें
कि
भाई
ये
तो
सुना
हुआ
है
.....
ये
तो
उसका
है
वगैरह
मैंने
इस
वेदना
को
बहुत
झेला
है
और
आज
भी
झेल
रहा
हूँ
।
लेकिन
अब
तो
ये
बीमारी
इतनी
फ़ैल
गई
है
कि
बर्दाश्त
से
बाहर
हो
गई
है
।
अनेकानेक
लिक्खाड़
कवि
इससे
परेशां
हैं
और
उठाईगीर
मज़े
कर
रहे
हैं
।
ताज़ा
घटना
है
इसलिए
बताता
हूँ
........
जिस
दिन
हाई
कोर्ट
ने
अयोध्या
पर
निर्णय
दिया
था
और
कुछ
ख़ास
लोगों
ने
इसके
विरुद्ध
सुप्रीम
कोर्ट
में
जाने
की
बात
कही
थी
उस
दिन
मैंने
एक
पैरोडी
अपने
मंचीय
काव्यपाठ
के
लिए
लिखी
थी
"
राजीव
कह
गये
सोनिया
से
,
ऐसा
कलजुग
आएगा
-
कहाँ
हुआ
था
जनम
राम
का
,
सुप्रीम
कोर्ट
बताएगा
"
यह
मैंने
कुछ
मंचों
पर
सुनाई
भी
और
कुछ
मित्रों
को
sms
भी
की
.....
नवरात्रि
में
राजस्थान
के
कवि
-
सम्मेलनों
में
भी
यह
ख़ूब
ताली
बजवाऊ
पंक्तियाँ
साबित
हुईं
लेकिन
आज
हालत
ये
है
कि
मैं
तो
हूँ
एक
और
एक
ही
जगह
सुना
सकता
हूँ
जबकि
देश
बहुत
बड़ा
है
...
कम
से
कम
बीस
कवि
सम्मेलन
रोज़
होते
हैं
इसलिए
कुछ
भले
लोग
मौके
का
लाभ
उठा
कर
सुना
डालते
हैं
और
जम
भी
जाते
हैं
............
जमो
भाई
जमो
.....
अपनेराम
किसी
के
कुछ
तो
काम
आ
रहे
हैं
........
यही
सोच
कर
ख़ुश
हो
लेते
हैं
...
हा
हा
हा
हा
हा
Thursday, October 21, 2010
डॉ माणिक मृगेश की रंगारंग महफ़िल का मज़ा लेना है तो कल चलो बड़ौदा
कल अर्थात 22 अक्टूबर 2010 की शाम देश के कई बड़े बड़े कवि
और कवयित्री गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी बड़ौदा में
इन्डियन ऑयल द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन में
काव्य -प्रस्तुति देंगे ।
देश के जाने -माने हास्य-व्यंग्यकार,
कवि और कवि-सम्मेलनों के संयोजक -संचालक डॉ माणिक मृगेश
के रससिक्त संचालन में काव्य-पाठ करने कल मैं भी
बड़ौदा जा रहा हूँ ।
आप चल रहे हैं क्या आनन्द लेने ?
Saturday, October 9, 2010
भाई आज तो कमाल हो गया, फ़ोकट में ही पैसे मिल गये
आज
,
आज
से
मेरा
मतलब
है
09
अक्टूबर
की
शाम
गुजरात
की
सांस्कृतिक
राजधानी
बड़ौदा
में
मुझे
मेरी
लाफ़्टर
चैम्पियन
वाली
प्रस्तुति
देनी
थी
,
अब
जहाँ
देनी
थी
वो
जगह
थी
लक्ष्मी
निवास
पैलेस
यानी
महाराजाधिराज
गायकवाड़
का
राजमहल
परिसर
,
यानी
एक
ऐसी
जगह
जिसे
देख
कर
भारत
के
गौरव
और
ऐश्वर्य
पर
गर्व
से
छाती
फूल
जाती
है
और
पूरा
देखने
लगो
तो
सांस
फूल
जाती
है
।
खैर
...
अवसर
था
एक
इन्टर
-
नेशनल
सेमिनार
का
जिसमे
विश्वभर
के
जाने
-
माने
डॉक्टर
,
प्रोफ़ेसर
और
स्कॉलर
शामिल
हुए
थे।
भारत
से
भी
बहुत
लोग
आये
,
लेकिन
ज़्यादा
लोग
विदेशी
ही
थे
।
सबकुछ
था
वहां
,
भोजन
-
भाजन
तो
हाई
-
फ़ाई
था
ही
,
एक
से
बढ़कर
एक
आइटम
डान्सर
,
एक
से
बढ़कर
एक
डान्स
ग्रुप
और
एक
से
बढ़कर
एक
गायक
-
गायिका
जिनके
साथ
मुझे
भी
बुला
लिया
गया
था।
प्रोग्राम
में
किसी
का
ध्यान
था
नहीं
,
सभी
लोग
या
तो
आपस
में
बतिया
रहे
थे
...
या
राजमहल
के
वीडियो
बना
रहे
थे
या
खाने
-
पीने
में
जुटे
थे
...
मैं
किसी
का
नाम
तो
नहीं
लूँगा
लेकिन
जब
बड़े
-
बड़े
फ़िल्म
स्टार
,
हॉट
-
म
-
हॉट
आइटम
डान्स
और
सारे
सिंगर
एक
एक
करके
शहीद
हो
गये
,
तो
मुझे
बुलाया
गया
।
अब
ऐसे
माहौल
में
मैंने
भी
कौन
सा
तीर
मार
लेना
था
,
लिहाज़ा
जैसे
ही
मैं
शुरू
हुआ
कुछेक
भारतीयों
ने
ख़ूब
ताली
-
वाली
बजाई
।
मुझे
जोश
आ
गया
तो
मैंने
गुजरात
और
भारत
की
संस्कृति
की
बहुमंजिली
कवितायेँ
शुरू
कर
दीं
।
अब
लोग
थोड़े
ठण्डे
पड़
गये
तो
आयोजक
बोले
,"
ये
लोग
समझ
नहीं
पा
रहे
हैं
,
इंग्लिश
में
बोलो
"
मैंने
कहा
-
नहीं
बोलूँगा
,
मैं
जब
विदेश
जाता
हूँ
तो
मुझे
इनकी
भाषा
समझ
नहीं
आती
..
ये
लोग
मेरे
लिए
हिन्दी
बोलते
हैं
क्या
?
आयोजक
बहुत
बोले
,
लेकिन
मैं
अड़
गया
,
मैंने
कहा
-
मैं
आज़ाद
देश
का
नागरिक
हूँ
और
गुलामी
की
भाषा
बोलने
के
लिए
बाध्य
नहीं
हूँ
.........
इन
विदेशियों
को
पता
तो
चलना
चाहिए
कि
हमारी
भी
अपनी
भाषा
है
जिसमे
हम
अपनी
शान
और
संस्कृति
की
बात
कर
सकते
हैं
कुल
मिला
कर
,
परिणाम
ये
हुआ
कि
दसेक
मिनट
की
ही
हाजरी
लगी
अपनी
और
पैसा
मिला
पूरा
तो
मुझे
लगा
..
वाह
!
आज
तो
फ़ोकट
में
ही
पैसा
मिल
गया
..
जय
हिन्दी
-
जय
हिन्द
!
और
हाँ
शुभ
नवरात्रि
भी
वैसे
एक
बात
बताऊँ
अन्दर
की
......
किसी
से
कहना
मत
....
मेरा
अंग्रेजी
से
कोई
विरोध
नहीं
है
लेकिन
मैं
बोलता
कैसे
?
मुझे
आती
ही
नहीं
......
अनपढ़
जो
ठहरा
.......
हा
हा
हा
हा
हा
हा
Friday, October 8, 2010
हम ऊंट को ले आते हैं वो आप को देख लेगा ......
अभी तीन दिन
पहले
अहमदाबाद में बहुत बड़ा कवि सम्मेलन
था दी गुजरात एस्टेट डेवलेपर्स एसोसिएशन यानी सरल शब्दों
में बिल्डर्स एसोसिएशन का जिसमे देश भर के ख्यातनाम कवि-
कवयित्रियों ने काव्यपाठ किया । उस भव्य कवि-सम्मेलन का
मंच
सञ्चालन किया था दिल्ली के गजेन्द्र सोलंकी ने ।
चूँकि मैं कद-काठी में ठीक-ठाक हूँ इसलिए मुझे प्रस्तुत करते हुए
गजेन्द्र सोलंकी ने यह कह कर बुलाया कि ये देश का सबसे लम्बा
कवि है जो खड़ा हो कर देखे तो संतरे भी निम्बू दिखाई देते हैं........
इस चुटकी पर लोगों ने ख़ूब ठहाका लगाया । लेकिन अपन तो ठहरे
अपन !
मैंने खड़े होते ही कहा कि भाई मैं तो बिलकुल भी लम्बा नहीं हूँ,
लम्बे तो थे मेरे पूज्य पिताजी, जो एक बार जैसलमेर गये और
लोगों से कहा कि भाई मुझे ऊंट दिखाओ, ऊंट देखना है । उनकी बात
सुन कर लोगों ने पिताजी को नीचे से ऊपर देखा और कहा कि साहब
आप क्यों तकलीफ़ करते हैं ? हम ऊंट को ले आते हैं, वो आप को
देख लेगा ...हा हा हा हा हा हा हा
हा
इस बात पर हमारे संयोजक राजकुमार भक्कड़ ने तो ठहाका
लगाया ही उनके पिताश्री नारायणदास भक्कड़ भी अपनी हँसी
नहीं रोक पाए ।
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)
Labels
14 जून
(1)
14june
(1)
2014
(2)
4 घंटे चिदम्बरम मेरा फार्मूला नक्सलवादी दंतेवाडा
(1)
ADULT
(6)
adult content
(16)
agrawal
(2)
agyat
(2)
ahmedabad
(4)
albela
(36)
albela khatri
(9)
albela khatri ke chutkule
(9)
albela khatri ki kah-mukri
(9)
albelakhatri.com
(7)
anoop jalota
(4)
ashok
(1)
baat
(1)
bal thakre
(4)
bank
(9)
bhakkar
(10)
bharat
(4)
bhoot
(2)
bhut
(2)
blood
(3)
books
(5)
CHAND
(3)
chunchha
(5)
comedy
(1)
COZI
(3)
CWG
(4)
dard
(1)
delhi
(3)
deol
(1)
dirty
(1)
doha
(9)
DRINK
(2)
DRUNK
(2)
eid
(1)
election
(8)
facebook
(1)
flud
(1)
fort
(1)
free
(4)
friendship
(2)
FUN
(5)
funny
(5)
gabbar
(2)
gandhi
(1)
ganeshotsav
(1)
ganpati
(1)
garvi
(1)
garvi gujarat
(6)
gazal
(2)
geet
(1)
ghazal
(5)
give
(1)
gou raksha
(3)
gujarat
(13)
gujarati
(7)
gurumaa
(1)
hai
(1)
hamara
(1)
hamara gujarat
(1)
hasya
(32)
hasya kavi
(3)
hasya kavi albela khatri
(9)
hasya कवि
(2)
hasyakavi
(20)
hasyakavi albela khatri live in varachha surat
(10)
hasyakavi sammelan
(3)
hasyakavi सम्मेलन
(5)
hero
(1)
hindi
(27)
hindi --
(4)
hindi kavita
(6)
hindi कविता
(8)
hinglaj
(5)
hinglajbhajanmahotsav
(4)
hingulaj
(4)
hingulajchalisa
(1)
hot
(3)
hot jokes
(1)
hvarachha surat
(1)
idd
(1)
ilovenarendramodi
(2)
india
(10)
india is world champion
(2)
indian
(1)
jai maa hingulaj
(2)
jaihingulaj
(1)
jaimaahinglaj
(1)
jain
(1)
jainism
(1)
janmashtami
(1)
jeep
(1)
joke
(2)
kah-mukri
(1)
kavi
(28)
kavi.kav
(1)
kavita
(32)
kavya
(2)
kavyakumbh
(1)
kedarnath
(1)
keshu
(1)
khatri
(33)
kiri
(1)
kirtidan gadhvi
(1)
kumar
(1)
kutniti
(1)
kya
(1)
lateefa
(1)
laughter ke phatke
(2)
loktez
(1)
LUX
(2)
MADIRA
(1)
mahavir
(1)
michhami dukkadam
(1)
MMP SCHOOL
(1)
modi
(24)
mubaraq
(1)
mumbai
(1)
music
(13)
nanglal
(1)
narendra
(22)
narendra modi
(3)
narendramodi
(6)
NASHA
(1)
nextprimeminister
(1)
no sex in bloging
(1)
nude
(1)
obo
(1)
one liner ज्ञान की बातें
(2)
paras
(1)
parthiv gohil
(1)
paryushan
(1)
patel
(1)
pghazal
(1)
poem
(16)
POET
(7)
poetry
(22)
police
(1)
politics
(2)
poorti
(1)
primeminister
(3)
pustak
(1)
rachna
(1)
rachnakaar
(1)
rajkumar
(2)
rajkumarbhakkar
(1)
rakhi
(3)
rakhi ke dohe
(1)
rakshabandhan
(2)
raktdaan
(1)
ramzan
(1)
ranglal
(1)
rashtra
(9)
rishika
(1)
rnarendra
(1)
roman rolan
(1)
saar ki baat
(1)
sadhna sargam
(1)
sahitya
(1)
sahitya sansthan
(1)
sammelan
(17)
sankshipt
(1)
sansad
(1)
save cow narendramodi
(3)
save the india
(1)
save the nation
(1)
savelife
(1)
sensex
(2)
sex
(6)
sexy
(9)
SHARAB
(1)
shayr
(1)
shayri
(8)
shivaji park
(1)
sookti
(1)
sunny
(1)
support narendra modi
(7)
supportnarendramodi
(1)
supporttomodi
(1)
surat
(7)
surti
(1)
teen
(2)
teenpatti
(1)
terapanth
(1)
TIKAM
(9)
tikamchand
(9)
tikammusicbank
(4)
todi
(2)
uttarakhand
(1)
vaish
(1)
vapi
(1)
varde
(1)
veerras
(10)
vivek
(1)
waah
(1)
warde
(1)
we love narendra.modi
(5)
welove
(1)
welovenarendramodi
(5)
wesupportnarendramodi
(3)
worldblooddonetionday
(1)
www.albelakhatri.com
(2)
अज्ञात हिन्दी
(1)
अणुव्रत
(1)
अदालत
(1)
अन्ना हजारे
(1)
अपमान
(1)
अभिसार
(1)
अमर जवान
(1)
अमृत
(1)
अर्ज़ किया है
(2)
अलबेला
(2)
अलबेला खत्री
(26)
अलबेला खत्री आयोजित लाफ़्टर शो के वीडियो
(1)
अलबेला खत्री की प्रसिद्द पैरोडियाँ
(4)
अलबेला खत्री की मंचीय प्रस्तुति के वीडियो
(6)
अलबेला खत्री देश भक्ति कार्यक्रम के वीडियो
(2)
अलबेला खत्री लाइव इन सूरत
(1)
अवसर
(1)
अश्लीलता
(1)
अहमदाबाद
(1)
आज़ादी जर्मन कहावत
(1)
आतंक
(1)
आत्मिकी
(3)
आर्नोल्ड
(1)
इंग्लिश
(1)
इज़हार
(1)
इण्डियन आयल
(1)
इण्डिया is world champion
(1)
उठाईगीर कवि
(1)
उपकार
(1)
उपवास
(2)
उर्मिला उर्मि
(1)
एकांत
(1)
करगिल शहीद
(1)
कलंक
(1)
कलमाड़ी
(1)
कवि अलबेला खत्री
(2)
कवि सम्मेलन
(4)
कवि सम्मेलन रोचक संस्मरण लोग चेहरे यादें
(3)
कवि सम्मेलनीय यात्रा समाचार
(1)
कविता
(2)
कवित्त
(2)
कविसम्मेलन
(2)
कविसम्मेलनीय तुकबन्दियाँ
(2)
कविसम्मेलनीय तुकबन्दियाँ
(2)
कानून
(1)
कायल
(1)
कीर्तिमान
(1)
कुमार विश्वास का सच
(1)
कृतज्ञ
(1)
कृष्ण
(1)
के.लाल
(1)
कैंसर
(1)
कोर्ट
(1)
क्रिकेट
(1)
क्षमापर्व
(1)
गजेन्द्र सोलंकी
(1)
गायकवाड़
(1)
ग़ालिब
(1)
गालियाँ
(1)
गिरीश मुकुल
(1)
गीतनुमा तुकबंदी जुगलबन्दी
(1)
गुजरात
(3)
गुटखा
(1)
गुड्डू
(1)
गूगल पेज रैंकिंग हिन्दी मंचों के महारथी
(1)
गेटे
(1)
घर
(2)
घोटाला
(1)
चिट्ठाचर्चा लिंक
(1)
चीनी
(1)
चुटकला चुटकुली - प्रेमी प्रेमिका
(1)
चुटकुला चुटकुली
(1)
चुटकुला चुटकुली अश्लीलता
(1)
चुटकुला चुटकुली आजकल के बच्चे
(9)
चुटकुला चुटकुली आशिकी लम्पटगीरी
(3)
चुटकुला चुटकुली कण्डोम
(1)
चुटकुला चुटकुली छात्र अध्यापक
(6)
चुटकुला चुटकुली डाक्टर मरीज़
(4)
चुटकुला चुटकुली ढाबा होटल
(1)
चुटकुला चुटकुली दूकानदार व्यापारी
(3)
चुटकुला चुटकुली पति पत्नी
(10)
चुटकुला चुटकुली पारिवारिक
(3)
चुटकुला चुटकुली बाप बेटा
(11)
चुटकुला चुटकुली बाबाजी
(1)
चुटकुला चुटकुली बाल
(3)
चुटकुला चुटकुली बिन्दास लड़कियां
(1)
चुटकुला चुटकुली मोटापा
(1)
चुटकुला चुटकुली शराब बेवड़ा
(3)
चुटकुला चुटकुली सखी सहेली महिला मण्डल
(2)
चुटकुला चुटकुली आम जीवन
(1)
चुटकुला चुटकुली क्रिकेट
(1)
चुटकुला चुटकुली जनरल
(2)
चुटकुला चुटकुली फ़िल्मी हीरो हिरोइन
(4)
चुटकुला चुटकुली बाप बेटा
(8)
चुटकुला चुटकुली बुढापा प्रौढ़ अवस्था
(2)
चुटकुला चुटकुली बुद्धिजीवी पत्रकार
(2)
चुटकुला चुटकुली राजस्थान सतीत्व शौर्य
(1)
चुटकुला चुटकुली साधारण जीवन
(3)
चुटकुला-चुटकुली अस्पताल
(1)
चुटकुला-चुटकुली नेता जनता
(2)
चैनल
(1)
चोर
(1)
चोरटे कवि
(1)
जनता
(1)
जनार्दन
(1)
जबलपुर
(1)
जय माँ हिंगुलाज
(1)
जय हिंगलाज
(1)
ज़रूरत
(1)
जादूगर
(1)
जूता
(1)
जैन
(1)
जोक्स
(1)
ज़ोरदार
(1)
झाँसी की रानी
(1)
झुकाव
(1)
टी वी चैनल्स के वीडियो
(1)
ठीक ४ घंटे बाद या
(1)
डॉ माणिक मृगेश
(1)
डॉक्टर
(1)
तड़का
(1)
तम्बाकू
(1)
तिरुवल्लुवर
(1)
त्रस्त
(1)
दर्द - ए - दिल दर्द - ए - वतन
(3)
दाउद
(1)
दिगंबर
(1)
दिल्ली 2010
(1)
दुक्कड़म
(1)
दुष्ट
(1)
देना
(1)
देश
(1)
देश बचाओ
(1)
देशभक्ति
(3)
नक्सलवाद
(1)
नंगलाल
(1)
नंगे शब्द
(1)
नरेन्द्र मोदी
(1)
नागपुर
(1)
नारी
(1)
नेता
(1)
नेता की पिटाई
(1)
नौकर
(1)
पड़ोसी
(1)
पति-पत्नी
(1)
पन्द्रह अगस्त
(1)
परस्त्री गमन
(1)
पर्युषण
(1)
पाखंडी
(1)
पामेला
(1)
पेट
(1)
पोएट्री
(1)
पोस्टर
(1)
प्रभाकरन
(1)
फ़रिश्ते
(1)
फूलन
(1)
फ़ोकट का पैसा
(1)
फोटो
(1)
बगावत
(1)
बचपन
(1)
बदनाम
(1)
बधाई
(2)
बधाई काव्य दीपावली अभिनन्दन
(1)
बधाई काव्य नव वर्ष अभिनन्दन
(1)
बधाई लोहड़ी
(1)
बरसात
(1)
बर्ताव
(1)
बहाद्दुर
(1)
बहू
(1)
बादल
(1)
बाबा
(3)
बिग बॉस
(1)
बिजली
(1)
बुखार प्लूटार्क
(1)
बेनामी
(2)
ब्लू लाइन
(1)
ब्लू लेन
(1)
ब्लॉगर
(1)
ब्लोगर
(1)
ब्लोगर्स
(2)
भाई चारा
(1)
भारत
(1)
भारत बचाओ
(1)
भारत महान
(1)
भारत विश्व गुरू
(1)
भूकम्प
(1)
भूल
(1)
भ्रष्ट
(1)
भ्रष्टाचार
(1)
मंचीय टिप्पणी राजनीतिक हास्य व्यंग्य
(1)
मनमोहन
(2)
मर्दानगी
(1)
मसखरी
(1)
महात्मा गांधी
(1)
महापुरूषों के वचन
(6)
महाराज
(1)
महावचन
(2)
महाशिवरात्रि
(1)
महेंद्रसिंह धोनी
(1)
माया
(1)
मिच्छामि
(1)
मिच्छामी दुक्कड़म
(1)
मीडिया कवरेज़ कतरनें रिपोर्टिंग press
(6)
मीरा
(1)
मुतनब्बी
(1)
मुहब्बत
(1)
मूर्ख
(1)
मेंहदी
(1)
मैं
(1)
मौका
(1)
यमराज
(2)
योग
(1)
रक्तदान दिवस
(1)
रंगलाल
(1)
रंगलाल नंगलाल
(2)
रहीम
(1)
राज़ की बात
(1)
राजकुमार भक्कड़
(1)
रानीवाड़ा
(1)
रामदेव
(2)
राष्ट्र मण्डल खेल
(2)
लक्ष्मी बाई
(1)
लक्ष्मी विलास पैलेस
(1)
लम्पट लाले
(1)
लाठी
(1)
लादेन
(1)
लाल गुलाब
(1)
लेखक
(1)
लेखराज खत्री
(1)
लोकार्पण
(1)
वचन
(1)
विचार
(2)
विदर्भ यात्रा
(1)
विनम्र
(1)
विनोद काम्बली
(1)
विरोध नंगे का
(1)
विषय
(1)
वीडियो laughter
(1)
वीडियो laughter ke phatke
(1)
वीर
(1)
वीर रस
(1)
वीरप्पन
(1)
व्यभिचार
(1)
शक्तिशाली
(1)
शराब
(1)
शहीद
(2)
शादी
(1)
शान्ति
(1)
शायरी
(1)
शिक्षण
(1)
शिक्षा
(1)
शिखण्डी
(1)
शीला बनी शिला
(1)
शेक्सपियर
(1)
संकलन
(1)
सचिन तेंदुलकर
(1)
सदाचार
(1)
समाज
(1)
समारोह
(1)
समीरलाल
(1)
सम्मान
(1)
सरदार पटेल सभागृह वराछा
(1)
सरल
(1)
सलमान
(1)
संवत्सरी
(2)
सवाल अटपटा जवाब चटपटा
(2)
संसद
(1)
सादी
(1)
सावधान
(1)
सास
(1)
सुख
(1)
सुख-दुःख
(2)
सुदामा
(1)
सूक्तियां
(4)
सूत्र
(1)
सूरत
(2)
सूरत कवि सम्मेलन
(1)
सेंसेक्स
(1)
सेहत
(1)
स्वामी रामतीर्थ
(1)
हमारा गुजरात
(1)
हंस वाहिनी
(1)
हास्य
(5)
हास्य व्यंग्य रचना
(2)
हास्य अभियान जन सम्पर्क
(4)
हास्य कवि सम्मेलन
(4)
हास्य कवि सम्मेलन के वीडियो
(4)
हास्य कवि-सम्मेलन
(1)
हास्य कविता
(2)
हास्य तुकबंदी
(1)
हास्य तुकबंदी हास्य कविता भेजा फ्राय
(3)
हास्य-व्यंग्य राजनीति और भ्रष्टाचार
(2)
हास्यकवि
(5)
हास्यकवि अलबेला खत्री
(5)
हास्यकविता
(2)
हिंगलाज
(1)
हिन्दी
(6)
हिन्दी कवि सम्मेलन
(1)
हिन्दी कवि
(2)
हिन्दी कविता
(1)
हिन्दी ब्लॉग
(1)
हिन्दी ब्लोगिंग में गन्दगी सफाई अभियान
(1)
हिन्दी हास्य
(2)
About Me
Unknown
View my complete profile
Followers
Blog Archive
February
(1)
January
(2)
October
(1)
September
(3)
August
(13)
July
(5)
June
(9)
May
(3)
March
(5)
February
(5)
January
(3)
December
(2)
November
(2)
August
(6)
July
(1)
July
(7)
June
(10)
May
(3)
April
(5)
March
(1)
December
(9)
November
(5)
October
(8)
September
(17)
August
(2)
July
(20)
June
(9)
May
(12)
April
(1)
March
(6)
February
(12)
January
(17)
December
(22)
November
(30)
October
(31)