Thursday, October 21, 2010

डॉ माणिक मृगेश की रंगारंग महफ़िल का मज़ा लेना है तो कल चलो बड़ौदा




कल अर्थात 22 अक्टूबर 2010 की शाम देश के कई बड़े बड़े कवि

और कवयित्री गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी बड़ौदा में

इन्डियन ऑयल द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन में

काव्य -प्रस्तुति देंगे ।


देश के जाने -माने हास्य-व्यंग्यकार,

कवि और कवि-सम्मेलनों के संयोजक -संचालक डॉ माणिक मृगेश

के रससिक्त संचालन में काव्य-पाठ करने कल मैं भी

बड़ौदा जा रहा हूँ ।


आप चल रहे हैं क्या आनन्द लेने ?


dr manik mrigesh, hasyakavi manik mrigesh,indian oil kavi sammelan in baroda, albela khatri, hasyakavisammelan,gujarat, kavi,mrigeshaayan, kavi sammelan in baroda on 22102010,www.albelakhatri.com,













1 comment:

देवेन्द्र पाण्डेय said...

हम तो वहाँ की रिपोर्ट की आपके ब्लॉग में प्रतिक्षा करेंगे।

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive