कल अर्थात 22 अक्टूबर 2010 की शाम देश के कई बड़े बड़े कवि
और कवयित्री गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी बड़ौदा में
इन्डियन ऑयल द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन में
काव्य -प्रस्तुति देंगे ।
देश के जाने -माने हास्य-व्यंग्यकार,
कवि और कवि-सम्मेलनों के संयोजक -संचालक डॉ माणिक मृगेश
के रससिक्त संचालन में काव्य-पाठ करने कल मैं भी
बड़ौदा जा रहा हूँ ।
आप चल रहे हैं क्या आनन्द लेने ?

1 comment:
हम तो वहाँ की रिपोर्ट की आपके ब्लॉग में प्रतिक्षा करेंगे।
Post a Comment