हिन्दी हास्यकवि अलबेला खत्री द्वारा स्थापित टीकम म्युज़िक बैंक के पहले ऑडियो एल्बम " काव्य-कुम्भ " में अनवर फारुकी, कलाम आज़र , महबूब आलम, शाहजहाँ शाद, पूनम गुजरानी, संगीता अग्रवाल, अज्ञानी कवि, चंद्रशेखर प्रसाद व पारस सोनी को शामिल किया गया है .
कविता के मंच पर मौलिक कविता के अभाव को देखते हुए कुछ पुराने कवियों को सम्मान देने और कुछ नितान्त नए रचनाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए निर्मित काव्य-कुम्भ का पहला भाग बन कर तैयार है और जल्द ही इसका लोकार्पण समारोह होगा .
No comments:
Post a Comment