Monday, June 6, 2011

एक फूंक भर हवा थी जिसे तूने आंधी बना दिया...... एक साधारण से महात्मा को गांधी बना दिया





वाह री मेरे देश की दिल्ली सरकार !

रात ही रात में कर दिया चमत्कार ?


एक फूंक भर हवा थी जिसे तूने आंधी बना दिया

एक साधारण से महात्मा को गांधी बना दिया



अब ये आंधी

अर्थात गांधी



तेरी चूलें हिला देगा


मिट्टी में मिला देगा तेरे तमाम इन्तेज़ाम को


चूँकि उम्मीदें बहुत जगी हैं इससे अवाम को



इसलिए अवाम का हाथ अब इसके साथ होगा


और तेरे पंजे में अब केवल तेरा ही हाथ होगा



देखना तमाशा, आगे आगे होता है क्या


ये तो इब्तिदा है गालिबन रोता है क्या



तूने उसकी एक रात भारी की है ?

नहीं !

नहीं !!

नहीं !!!

तूने अपनी मर्ग की तैयारी की है



तूने जो दी है मासूमों को सज़ा


वो पलटेगी बन कर के कज़ा


तमाशबीनों को मज़ा ही मज़ा



ख़ुदा खैर करे डार्लिंग............


albela khatri,hasyakavi,baba,satyagrah, ramdev, hindi kavita














12 comments:

Madhurendra said...

nice poem albela khatri. good one and i hope dat ki ye poem sarkar tak v pahchegi :):)

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

ख़ुदा खैर करे डार्लिंग:)

Arun sathi said...

सेम
सेम
सेम
सेम
सेम
सेम

Udan Tashtari said...

बढ़िया....

Padm Singh said...

खुदा खैर करे...

Anonymous said...

khuda khair kre darling
bahut badiya

डॉ टी एस दराल said...

ख़ुदा खैर करे ---

निर्मला कपिला said...

लेकिन बाबा का छुपा हुया मुखौटा भी रातों रात दिखा दिया और उसे मुँह छुपा कर भागना पडा अपने अनुयाइयों को अकेला पितते ह्ये छोद कर।

सुनील गज्जाणी said...

namaskaar !
vyagya aap ne achcha kasa hai . any muddo ko viram de kar bat kare to kataksh sunder hai .
saadar

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

‘रात ही रात में कर दिया चमत्कार ?’

देश की अस्मत का कर दिया बलात्कार:)

देवेन्द्र पाण्डेय said...

विरोध का अनूठा अंदाज।

राज भाटिय़ा said...

@ निर्मला जी एक साधू एक संत हे बाबा कोई गुंडा नही जो इन गुंडो से कुसती लडता, बाबा ने हमे रास्ता दिखा दिया आगे अब हम ने बढना हे... जय बाबा राम देव की , जय हिन्द

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive