नब्बे वर्ष की एक बुज़ुर्ग महिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रही थी । जब वह कुछ ठीक हुई तो उसने अपनी मुख्या चिकित्सिका से पूछा
- आपको कितने बच्चे हैं डॉ० साहिबा ?
डॉक्टर - बच्चे नहीं हैं माताजी..............
बुज़ुर्ग - क्यों ? शादी नहीं हुई आपकी ?
डॉक्टर - शादी तो हुए 6 साल होगये ....लेकिन बच्चे पैदा करने का समय ही नहीं मिला। क्योंकि मेरे पति बहुत बड़े वकील हैं । बहुत व्यस्त रहते हैं , यहाँ मैं रात-दिन व्यस्त रहती हूँ । इस कारण न तो टाइम मिलता है न ही मूड बनता है बच्चे पैदा करने का ।
बुज़ुर्ग - बुरा नहीं मानना डाक्टर साहिबा, मेरे 8 बेटे हैं, 6 बेटियां हैं, बेटों और बेटियों के कुल मिला कर 79 बेटे बेटियां हैं और उनमें से कइयों के कई कई बेटे बेटियां हैं . कुल मिला कर 1 7 4 लोगों का हमारा कुनबा है . और जानती हो ये पूरा परिवार खड़ा करने में मुझे व मेरे पति को कितना समय लगा होगा ?
ज़्यादा से ज़्यादा 9 0 मिनट ....हा हा हा हा
परमपाखण्डी बकबकाचार्य बाबा अलबेलानन्दजी परमकंस के फ़ेसबुकिया प्रवचनों से साभार
6 comments:
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
लगता है वकील साब कोर्ट की चौबीस घंटे नौकरी करते है हा हा हा
:) मजेदार
हा...हा...हा...बहुत ही मज़ेदार
यह तो इस साल का सर्व-श्रेष्ठ लतीफा होना चाहिए।
:-)
Post a Comment