Wednesday, December 30, 2009

पुलिंग या स्त्रीलिंग ?




रंगलाल
का बेटा नंगलाल

स्कूल से आते ही अपने बाप के पास पहुंचा


नंगलाल - पापा !

बच्चे का जन्म लेना पुलिन्ग होता है कि स्त्रीलिंग ?


रंगलाल - बहुत सिम्पल है बेटा !

लड़का पैदा हो तो पुलिंग और लड़की पैदा हो तो स्त्रीलिंग


नंगलाल - तब तो ठीक है, मैं रज्जू के घर जा रहा हूँ उसकी

बहन पैदी हुई है ...................हा हा हा हा


-अलबेला खत्री
आज रात 10 बजे

स्टार वन पर

अलबेला खत्री और अभिजीत सावंत का धमाल

देखना ना भूलें

LAUGHTER KE PHATKE

3 comments:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

ha haha ha ha ha ha ha hahahahahahahaha ,.........



(NB:--भई.... आपने देखा होगा कि खेतों में....एक पुतला गाडा जाता है .... जिसका सर मटके का होता है... उस पर आँखें और मूंह बना होता है.... और दो हाथ फूस का..... वो इसलिए खेतों में होता है.... कि फसल जब पक जाती है ..... तो कोई जानवर-परिंदा डर के मारे न आये...... मैं वही पुतला हूँ.... )

आपको नव वर्ष कि शुभकामनाएं....

डॉ टी एस दराल said...

दो प्राणी हमने भी ऐसे काटे थे , जो न स्त्री थे न पुरुष , बल्कि दोनों थे ।
वे कौन थे ?
आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की ढेरों शुभकामनायें।

राज भाटिय़ा said...

सही है जी

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive