Thursday, December 24, 2009

बहुमत तो नंगलाल के साथ है .........




रंगलाल का बेटा नंगलाल परीक्षा में फेल हो गया

तो रंगलाल ने पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी


लोगों ने हैरत से पूछा- रंगलाल !

तुम्हारा नंगलाल तो फेल हुआ है

फिर तुम मोहल्ले में मिठाई क्यों बाँट रहे हो ?


रंगलाल बोला - फेल-पास से क्या मतलब है बेवकूफों !

इसकी क्लास में कुल 90 विद्यार्थी हैं जिनमे से 50 फेल हो गये,

यानी बहुमत तो मेरे नंगलाल के साथ ही है ....हा हा हा हा


8 comments:

डॉ टी एस दराल said...

सही है आजकल बहुमत में ऐसे ही लोग होते हैं।
वैसे अपने लालों को लेकर कहाँ गायब हो गए थे ज़नाब ?

M VERMA said...

तर्क तो सही ही है - इसमे हैरानी कैसी?

संजय बेंगाणी said...

बहुतमत पता नहीं क्यों नंगलालो के ही साथ रहता है....

Unknown said...

धन्य हैं रंगलाल और नंगलाल दोनों ही!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

कल्चर का अच्छा जनाजा निकाला है!

राज भाटिय़ा said...

आज कल सभी नंग लाल ही है, बहु मत के संग

Udan Tashtari said...

मुद्दे की बात है, बहुमत का ही खेला है/

Murari Pareek said...

सही है आज वैसे भी बहुमत का ज़माना है सही गलत फ़ैल पास से कोई सरोकार नहीं है!!

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive