रंगलाल का बेटा नंगलाल परीक्षा में फेल हो गया
तो रंगलाल ने पूरे मोहल्ले में मिठाई बांटी ।
लोगों ने हैरत से पूछा- रंगलाल !
तुम्हारा नंगलाल तो फेल हुआ है
फिर तुम मोहल्ले में मिठाई क्यों बाँट रहे हो ?
रंगलाल बोला - फेल-पास से क्या मतलब है बेवकूफों !
इसकी क्लास में कुल 90 विद्यार्थी हैं जिनमे से 50 फेल हो गये,
यानी बहुमत तो मेरे नंगलाल के साथ ही है ....हा हा हा हा
8 comments:
सही है आजकल बहुमत में ऐसे ही लोग होते हैं।
वैसे अपने लालों को लेकर कहाँ गायब हो गए थे ज़नाब ?
तर्क तो सही ही है - इसमे हैरानी कैसी?
बहुतमत पता नहीं क्यों नंगलालो के ही साथ रहता है....
धन्य हैं रंगलाल और नंगलाल दोनों ही!
कल्चर का अच्छा जनाजा निकाला है!
आज कल सभी नंग लाल ही है, बहु मत के संग
मुद्दे की बात है, बहुमत का ही खेला है/
सही है आज वैसे भी बहुमत का ज़माना है सही गलत फ़ैल पास से कोई सरोकार नहीं है!!
Post a Comment