रंगलाल और नंगलाल मुम्बई घूम रहे थे . जे वी पी डी स्कीम, जुहू चौपाटी,
जुहू तारा, लिंकिंग रोड, बैंड स्टैंड, महिम चर्च होते हुए जब शिवाजी पार्क
पहुंचे तो वहां थोड़ी देर बैठ गये भेल खाने के लिए .
रंगलाल - बेटा नंगू ! ये मुम्बई का सबसे बड़ा पार्क है ..शिवाजी पार्क !
बाल ठाकरे साहेब की सारी सभाएं यहीं होती हैं . जानते हो इस पार्क को
शिवाजी पार्क क्यों कहा जाता है ?
नंगलाल - जानता हूँ .....यहाँ शिवाजी ने अपना घोडा पार्क कर रखा है
इसलिए...............हा हा हा हा
जुहू तारा, लिंकिंग रोड, बैंड स्टैंड, महिम चर्च होते हुए जब शिवाजी पार्क
पहुंचे तो वहां थोड़ी देर बैठ गये भेल खाने के लिए .
रंगलाल - बेटा नंगू ! ये मुम्बई का सबसे बड़ा पार्क है ..शिवाजी पार्क !
बाल ठाकरे साहेब की सारी सभाएं यहीं होती हैं . जानते हो इस पार्क को
शिवाजी पार्क क्यों कहा जाता है ?
नंगलाल - जानता हूँ .....यहाँ शिवाजी ने अपना घोडा पार्क कर रखा है
इसलिए...............हा हा हा हा
3 comments:
नमस्कार !
बहुत ही मासूम सा ज़वाब दिया है . मगर स्वस्थ चुटकुला है . सादर
निर्मल हास्य! बधाई!
बहुत सटीक जवाब!
Post a Comment