देखो जी प्यारे स्वजनों ! न तो मैंने ढोल बजाया और न ही आतिशबाज़ी
की है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरा मन ख़ुश नहीं । भला कौन
ब्लोगर ख़ुश नहीं होता अपनी 1000 वीं पोस्ट पर ?
मैं भी हूँ और बहुत ख़ुश हूँ आज । अब आपको बधाई देनी है तो दो,
नहीं देनी तो मत दो । मैं कोई अन्ना हज़ारे या बाबा रामदेव की भान्ति
अनशन तो कर नहीं सकता आपकी टिप्पणियों के लिए . अरे ये तो
हास्यकवि अलबेला खत्री का ब्लॉग है, कोई BMW यानी बहन
मायावती
का जन्मदिन थोड़े ही है जो मर्ज़ी न मर्ज़ी माला पहनानी ही पड़े ।
हज़ारवीं पोस्ट यहाँ लगी है ...मेरे मुख्य ब्लॉग पर
http://albelakhari.blogspot.com/2011/06/blog-post_30.html
सूचना देना मेरा काम था सो मैंने कर दिया । अब जो दे, उसका भी भला
और जो न दे उसका भी { भला मैं क्या बिगाड़ लूँगा } हा हा हा हा हा
वैसे कहना मत किसी से........इस ब्लॉग पर 1000 पोस्ट तो कभी की
हो जातीं अगर मेरे बहुत सारे ब्लॉग न होते...हो हो हो हो हो
8 comments:
अलबेला भाई, आप जब तक अनशन पर नहीं बैठेंगे, हम बधाई देते रहेंगे :)
बहुत-बहुत बधाई अलबेला खत्री जी!
आपकी इस उत्कृष्ट प्रवि्ष्टी की चर्चा कल शुक्रवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल उद्देश्य से दी जा रही है!
राम राम
वहाँ जा रहे हैं बधाई देने...
बहुत बहुत बधाई अलबेला जी!
अरे वाह भाई जब आप लेना ही चाह रहे हैं तो हम देंगे क्यों नहीं? वैसे अब देखा यह जा रहा है कि लेने वालों से देने वालों की संख्या ज्यादा हो रही है। ऐसे माहौल में भला हम क्यों चूकेंगे...हजारवी पपेस्ट के लिए बहुत-बहुत-बहुत बधाई...हमें इंतजार रहेगा कि आपका ब्लॉग ज़ल्द दस हजारी हो जाय
१००० वीं पोस्ट पर बहुत बहुत बधाई ..
१००० वीं पोस्ट पर बहुत बहुत बधाई ..
Post a Comment