Monday, November 29, 2010

मैं आपको एक राज़ की बात बता रहा हूँ , प्लीज़ आप किसी को बताना मत......


जो बात कोई नहीं जानता वो मैं जानता हूँ,

राज़ की बात है लेकिन आज मन में लहर गई

इसलिए आपको बता रहा हूँ

प्लीज़ आप किसी को मत बताना -


"फोटोग्राफ़र वही आदमी बनता है

जिसे बचपन से ही

पराये घरों में झाँकने की आदत होती है .."

हा हा हा हा


comedy,laughter,hasyakavi albela khatri,hasyahungama, rang tarang, masti,maza,hindi hasya,rachna, kavyarachna,

7 comments:

DR. ANWER JAMAL said...

पत्रकारों पर भी यही बात लागू होती है प्लीज़ आप भी किसी को मत बताना ।
हा हा हा ऽ ऽ ऽ

S.M.Masoom said...

अलबेला जे.. यह राज़ तो किसी को नहीं मालूम था... शुक्रिया... हम लोगों को भी याद कर लिया करें

DR. ANWER JAMAL said...

1. आपकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी लिखे मज़मून ही भेजे जा सकते हैं या किसी अन्य के भी पेश किए जा सकते हैं ?
2. शब्द सीमा भी बताएं ?
3. भेजना किस ईमेल पर है ?

Shah Nawaz said...

:-)

Aruna Kapoor said...

अच्छा हुआ आप ने बता दिया!....अब जब कि हम फोटोग्राफर्स को कलाकार कहते है तो दूसरों के घरों के झांकने वालों को महान कलाकार का दरज्जा देना पडेगा अलबेलाजी...हा, हा, हा!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

अरे!!!!!!! मैने आपसे यह राज़ इसी शर्त पर बतया था कि आप किसी से नहीं कहेंगे और आप ने.... :) :) :)

अनुपमा पाठक said...

:)

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive