जो बात कोई नहीं जानता वो मैं जानता हूँ,
राज़ की बात है लेकिन आज मन में लहर आ गई
इसलिए आपको बता रहा हूँ ।
प्लीज़ आप किसी को मत बताना -
"फोटोग्राफ़र वही आदमी बनता है
जिसे बचपन से ही
पराये घरों में झाँकने की आदत होती है .."
हा हा हा हा
सलमान खान ने पूछा -
पामेला डार्लिंग !
अगर मैं तुम्हारा एक चुम्मा ले लूँ तो तुम्हें बुरा तो नहीं लगेगा
पामेला मन ही मन बोली - oh shit !
बंगलादेशी बकरे की तरह मिमियाहट ये इण्डियन सांड कर रहा है
यहाँ पूरी कार हाज़िर है और ये केवल टायरों की डिमाण्ड कर रहा है
रंगलाल का बेटा नंगलाल अपनी धुन में मस्ती मार रहा था ।
तभी बाप ने बेटे से पूछा :
नंगलाल ये बताओ कि बड़े हो कर क्या बनोगे ?
"सबसे पहले तो एक बेटे का बाप बनूँगा
और उसकी परवरिश करके तुम्हें दिखाऊंगा
कि बच्चे कैसे पाले जाते हैं" बेटे ने जवाब दिया .....हा हा हा हा
पोस्टर वाला भी गज़ब ढा गया
संसद भवन के मुख्य द्वार पर
हम सब चोर हैं
फ़िल्म का पोस्टर चिपका गया
महत्वाकांक्षा वह पाप है
जिसने फ़रिश्तों को भी पतित कर दिया
- शेक्सपियर