Saturday, September 25, 2010

नागपुर में हिन्दी हास्य कवि सम्मेलन - अपनेराम भी पहुँच रहे हैं




लो जी कल है नागपुर में हास्य कवि - सम्मेलन........

कहाँ है ?

पता नहीं..............

और कौन कौन कवि-कवयित्री हैं ?

पता नहीं

आयोजक कौन हैं ?

पता नहीं

तो फिर पता क्या है हलवा ?


यों ही समझ लो.........क्योंकि मुझे सिर्फ़ इतना पता है कि

रेलवे स्टेशन पर लोग कर मुझे ले जायेंगे

जहाँ रुकवायेंगे, रुक जाऊँगा और जहाँ कविता पढ़ने के लिए

खड़ा कर देंगे वहां कविता पढ़ दूंगा


हाँ ! वहां यदि कोई ब्लोगर बन्धु से मुलाक़ात हो सके

तो बेहतर होगा

मेरा मोबाइल - 094083 29393 तथा 092287 56902



धन्यवाद



6 comments:

गजेन्द्र सिंह said...

बढ़िया ... आकर अपनी यात्रा और कवी सम्मलेन के बारे में जरुर बतायिगा

पढ़िए और मुस्कुराइए :-
क्या आप भी थर्मस इस्तेमाल करते है ?

Gyan Darpan said...

सम्मलेन की सफलता के लिए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएँ

Shah Nawaz said...

वाह... आप भी कमाल हैं.... कुछ नहीं पता फिर भी जा रहे हैं.... जय हो!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

हम देखेंगे ..... और हमे देखना है.... :)

हरकीरत ' हीर' said...

जी अलबेला जी आपका नम्बर नोट कर लिया है इधर koi hasy kavi sammelan huaa तो आप[ko jarur bulayenge ......!!

शरद कोकास said...

यह मोर भवन सीताबर्डी मे ज़रूर होगा अगर वहाँ हुआ तो मुझे याद करना वहाँ मैने 10 साल की उम्र मे पहला कवि सम्मेलन अटेनड किया था और संतोषानन्द जी (शोर वाले ) को सम्मेलन शुरू होने से पहले बाथरूम के बाहर पकड़ा और शौकिया आटोग्राफ लेते हुए पूछा " आप कवि हैं ना ? " उन्होने जो घूर कर देखा तो मुझे समझ मे आ गया । यहाँ मैने अधिकांश कवियों को सुना, अपने फुफेरे भाई के साथ नागपुर मे बदमस्तियाँ करते हुए ।

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive