Thursday, September 9, 2010

वाह शिला जी वाह ! इसे कहते हैं कॉमन वेल्थ के साथ गेम




# blue line के बाद अब delhi में blue lane का कहर टूट रहा है .

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटी दिल्ली

जो कि पहले से ही डेंगू, बाढ़, भारी ट्रैफिक जाम, डाक्टरों की हड़ताल

और आपराधिक तत्वों के अलावा ब्लू लाइन बसों की मारी पड़ी है,

पर अब ब्लू लेन नामक नयी मुसीबत टूट पड़ी है


शिला से भी ज़्यादा कठोर इरादों वाली शीला सरकार के शिकंजे में

फंसी दिल्ली की जनता अब कुछ सड़कों पर, नीले रंग की ख़ास

पट्टी पर इसलिए वाहन नहीं चला सकेगी क्योंकि वहां पर खेलों का

ट्रायल चल रहा है मज़े की बात ये है कि गलती से कोई वाहन ब्लू

लेन पर चला गया तो दो हज़ार रुपया दण्ड तो भरना पड़ेगा, वाहन

ज़ब्त भी हो सकता है



वाह ! शिला जी वाह !

मज़ा गया ...इसे कहते हैं कॉमन वेल्थ के साथ गेम करना

6 comments:

Shah Nawaz said...

:-)

राज भाटिय़ा said...

यह अनोखी बात हम ने सिर्फ़ भारत मै ही देखी, शायद अग्रेजॊ का समय फ़िर से आ गया है, जहां बडे बडे शव्दो मै लिखा होता था कि **भारतिया ओर कुत्तो का आना सख्त मना है** ओर अब....

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आगे-आगे देखिए होता है क्या?

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

Sateek,

विवेक रस्तोगी said...

सीला सरकार को चाहिये था कि दिल्लीवासियों को इन खेलों के दौरान छुट्टी पर कहीं बाहर भेज देना था।

डॉ टी एस दराल said...

हमें तो लगता है , २४ घंटे ड्यूटी करनी पड़ेगी ।
खेल खेल में ये क्या हो गया ।

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive