Wednesday, May 5, 2010

नंगलाल अब पैदल ही कॉलेज जाता है .....




रंगलाल
का बेटा नंगलाल

हमेशा गधे पर बैठ कर कॉलेज जाता था

3 साल बाद अब पैदल जाने लगा है

जानते हो क्यों ?

क्योंकि

गधे ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है .........हा हा हा हा हा















www.albelakhatri.com

11 comments:

Mithilesh dubey said...

हाहाहाह , हमेशा की तरह बहुत खूब

M VERMA said...

नया गधा ढूढना पढेगा

राजीव तनेजा said...

हा....हा...हा...मजेदार

अविनाश वाचस्पति said...

गधा तो ग्रेजुएशन करेगा ही

ग से दोनों गंभीर हैं।

अविनाश वाचस्पति said...

हिन्‍दी ब्‍लॉगरों से एक विनम्र अपील : जीवनधन से बड़ा कोई धन नहीं http://nukkadh.blogspot.com/2010/04/blog-post_880.html यह पोस्‍ट आपकी नजरों से बची रह गई है। देरी मत कीजिएगा।

शिवम् मिश्रा said...

अब पोस्ट ग्रेजुएशन कहाँ से कर रहा है ??

राज भाटिय़ा said...

अरे वाहं!!!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

आगे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमीशन करवा देना चाहिए...साथ बना रहेगा :-)

अविनाश वाचस्पति said...

लगता है सबको
नहीं पता है गधे की फितरत
गधा है न

तो पोस्‍ट ग्रेजुएशन
की है पहले
उसके बाद ग्रेजुएशन

अब भरेगा सीनियर सैकेंडरी का फार्म
इसके लिए बतलाओ किसी अच्‍छे से
को-एड स्‍कूल का नाम
बल्कि नाम ही लिखवा दो सीधे
गधा ही न

काम कैसे करेगा सीधे
फिर मैट्रिक
उसके बाद मिडिल
सफर अभी लंबा है
प्री केजी में भी एडमिशन होना है
सफर सफल हो यही शुभकामना है।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आजकल पैदल ही तो नही चल पाते हैं!

अनामिका की सदायें ...... said...

main sochya c mera blog twade kol aayega par moya mera blog lagda he gadhe di swari chhad ki paidal chalda he so hale tak twade kol pahucha nayi hona...mai hi pahucha deni ha.n.

good hai ji ranglal de puttar nu vadhaiya.n.

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive