Tuesday, January 12, 2010

यदि आप में से कोई ऐसा करे तो मुझे खुशी होगी




प्यारे ब्लॉगर मित्रो !

सप्रेम अभिवादन



आज टी वी और फ़िल्मों में funny अथवा मौलिक हास्य लेखन की

बड़ी ज़रूरत हैअच्छा लेखन तुरन्त काम जाता हैयदि आप

समझते हैं कि जिस तरह की सिचुएशन कॉमेडी आजकल प्रचलन

में है, वैसी आप लिख सकते हैं और निरन्तर लिख सकते हैं तो आप

इस सुनहरे अवसर का लाभ अवश्य उठायें अपने हुनर से यश

धन दोनों कमायें



इसमे आपको सहयोग करने के लिए सर्वप्रथम मैं आपका क्लायंट

बनता हूँयों तो मैं अपनी परफ़ॉर्मेंस अपनी ही स्क्रिप्ट पर करता हूँ

लेकिन मुझे लगता है कि आप और हम मिल कर काम करें तो शायद

ब्लोगर बन्धुओं के बीच व्यावसायिक सम्बन्ध भी कायम होगा जो

कि शिष्टाचारी व्यवहार से कहीं ज़्यादा उपयोगी होता है




दोस्तों !

10 से 12 मिनट तक मंचित की जा सके, ऐसी सिचुएशन कॉमेडी

आप सामयिक विषयों पर लिखें- जैसे : फयान , तेलंगाना,

सिने अवार्ड, पा , स्वाइन फ़्लू , नैनो, मेट्रो, ओबामा को नोबेल

इत्यादि..........बहुत से विषयहैंशर्त ये है कि आपके सम्वाद

चुटीले ज़रूर हों, ख़ूब हंसाने वाले हों लेकिन अश्लील हों , साथ ही

किसी राजनीतिक या औद्योगिक व्यक्ति पर सीधा सीधा

व्यंग्य हो



इसमे आप अपनी सुविधानुसार 2/ 3/ 4 कितने भी पात्र बना

सकते हैंख्याल ये रहे कि वह दृश्य जो आप सृजित करेंगे उसे

सैट पर live परफ़ॉर्म किया जा सके


प्रत्येक स्वीकृत आलेख पर आपको रूपये दो हज़ार बतौर

पारिश्रमिक भेज दिए जायेंगेअगर बहुत ही उम्दा आलेख

हुआ तो यह राशि बढ़ भी सकती है



आप चाहें जितने आलेख भेज सकते हैंआलेख का लेखन

मौलिक हो और उसके उपयोग के सर्व अधिकार आप हमें देंगे

यह सुनिश्चित है



यदि आप में से कोई ऐसा करे तो मुझे खुशी होगीक्या आप

करना चाहेंगे ?


यदि हाँ ! तो देर मत कीजिये, तुरन्त लिखिए और जितनी

जल्दी हो सके मुझे मेल कर दीजिये

आप चाहें तो देवनागरी में भेजें , चाहें तो रोमन में -


मेरा e mail पता है :


info@albelakhatri.
com

albelakhatri@hasyahungama.com


आपके आलेख के इन्तेज़ार में........

-अलबेला खत्री

__mobile : 092287 56902




10 comments:

ghughutibasuti said...

पुरुस्कारों से यह विचार बेहतर है। आशा है ब्लॉगर इसका लाभ उठाएँगे। अभी जो कॉमेडी टी वी पर आती है, वैसी नहीं, उससे बेहतर दे पाएँगे।
घुघूती बासूती

अविनाश वाचस्पति said...

मेरी रचनायें जो आप पढ़ लें
या एक रचना जो स्‍वीकृत
हो
मिसाल के तौर पर भेज दें
तो हम भी कर लें प्रयास
दो हजार की पूरी हो अपनी भी आस।

अजय कुमार झा said...

वाह अलबेला भाई , ये हुई न बात अब उन्हें जरूर खुशी होगी जो ऐसे अवसर की तलाश में भटक रहे होंगे , बहुत सराहनीय प्रयास है ,बधाई
अजय कुमार झा

राजीव तनेजा said...

तालियाँ...तालियाँ ...तालियाँ...

आप बहुत बढ़िया कार्य कर रहे हैं ...
लगे रहें..जमे रहें...डटे रहें

Udan Tashtari said...

और कोशिश जारी है... :)

Khushdeep Sehgal said...

प्रतिभा की इससे बढ़कर सेवा और कोई नहीं हो सकती...

आपको लोहड़ी और मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाई...

जय हिंद...

डॉ टी एस दराल said...

अलबेला जी, बस दो हज़ार !
भई, फिफ्टी फिफ्टी का पार्टनर बनायें तो सोचें भी।
निसंदेह स्वीकृत होने के बाद ही।

राज भाटिय़ा said...

अरे वाह ब्लांग जगत मै बहुत होन हार लोग है, जरुर आप की यह कोशिश काम याव होगी.

Anonymous said...

United States Restaurant Guide - a guide to every restaurant, http://restaurants-us.com/nv/Henderson/Sierra%20Gold/89014/

Anonymous said...

Directory of insurance agencies organized by states http://insuranceinstates.com/california/Long%20Beach/O%27Sullivan%20Brenda/90807/

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive