Tuesday, December 8, 2009

35 किलो के समीर लाल 'समीर' उड़न तश्तरी वाले...



हमारे लाडले और लोकप्रिय

ब्लॉगर उड़न तश्तरी वाले समीरलाल 'समीर' जी का

पर्स
नाल्टा यानी वज़नदार

वैयक्तित्व आमतौर पर चर्चा में रहता है..........

नहीं रहता तो समीर जी ख़ुद ही कोई पोस्ट लगा कर

उसे चर्चित
कर देते हैं

यह भले ही उनकी ख़ुशमिज़ाजी

और स्वयं पर भी हँस लेने की विनम्र प्रकृति का द्योतक हो...

लेकिन मुझे
अच्छा नहीं लगता

क्योंकि वे शुरू में इतने मोटे नहीं थे

एक
समय तो ऐसा भी था

जब
उनका वज़न कुल 35 किलो था....

जब वे पैदा हुए थे....हा हा हा हा हा हा

5 comments:

राजीव तनेजा said...

मज़ेदार

अविनाश वाचस्पति said...

आप क्‍या सोचते हैं
उड़नतश्‍तरी बनना है आसान
35 किलो वजन ज्‍यादा
नहीं होता है श्रीमान
इतनी सारी टिप्‍पणियां
वजन का प्रतिफल ही तो हैं
यह सच्‍चाई तो लो सभी जान
जिसमें बसती है
ब्‍लॉग और उनकी पोस्‍टों की जान।

डॉ टी एस दराल said...

हमें तो उनकी दोस्ती वज़नदार लगती है।

अमिताभ श्रीवास्तव said...

ha ha ha, mujhe lagaa sachi tendulkar par aai taazi taazi kitaab jo 35 kilo ki he, usaki baat hogi..par jo bhi he achha mazaak he.

Udan Tashtari said...

हा हा!! पैदाईश ३५ किलो की...जरा सा ज्यादा आंक गये... :)

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive