लूटो खाओ मौज करो आज़ादी है
कभी किसी से नहीं डरो आज़ादी है
मौत बहुत सस्ती कर दी नेताओं ने
जी चाहे तो रोज़ मरो आज़ादी है
कल रात दो बजे मैंने एक लोकल नेता का चरित्र देखा और देख कर ख़ूब
एन्जॉय किया। अब आप भी करो। हुआ यूं कि नशे में धुत्त वह नेता लड़खड़ाता
  हुआ सड़क पर चल रहा था। फुटपाथ पर एक बुज़ुर्ग कुत्ता सोया हुआ था, 
नेता को पता नहीं क्या सूझी, सोये हुए कुत्ते पर ज़ोर से एक लात चला दी, 
बेचारा नींद का मारा कुत्ता रोता हुआ वहां से भागा । ये देख कर मुझे गुस्सा
तो बहुत आया लेकिन मैंने नेता से कुछ नहीं कहा, पीड़ित कुत्ते के पास गया
और प्यार से पूछा कि उस नेता ने अकारण ही तुझे लात मार दी, क्या तुझे
गुस्सा नहीं आया, क्या तेरा ख़ून नहीं खौला, क्या तेरे मन में उसे काटने के
भाव नहीं जगे? वो बोला - जगे भाई साहब जगे, बहुत जगे, पर क्या करूं, 
वो नेता है, नेताओं के मुंह कौन लगे?
गाड़ी फिएट हो या फोर्ड,
चलाने के लिए ज़रूरत तेल की होगी
और चान्द पर बस्ती पहले रूस बसाये या अमेरिका
पर पहली मॉटेल वहां किसी पटेल की होगी।
ये दो पंक्तियां मैंने पहली बार 1996 के अगस्त महीने की 27 तारीख को
अमेरिका के नॉक्सविल (टेनिसी) में जब सुनाईं तो तालियों की .जबर्दस्त
गड़गड़ाहट से वह समूचा मंदिर गूंज उठा जहां हमारा रंगारंग कार्यक्रम चल
रहा था। इन पंक्तियों की भयंकर 'वन्स मोर' हुई, तो मैंने फिर सुनाईं। फिर
भी वन्स मोर हुई और तब तक होती रही जब तक कि लोग सुन-सुन के और
मैं सुना-सुना के धाप नहीं गया। आगे की रॉ में बैठे एक काकाजी उठ के मंच
पर आए और जेब में से 100 डॉलर का एक नोट निकाल कर मुझे भेंट किया।
मैं बड़ा प्रसन्न हुआ... मैं क्या कोई भी प्रसन्न होता, तुम्हें मिलता तो तुम भी
प्रसन्न होते..लेकिन मैं रातभर सोचता रहा कि आखिर ऐसी क्या बात थी
इन पंक्तियों में कि लोगों ने इतना भारी प्रतिसाद दिया। जबकि दर्शकों में
पटेल लोग बहुत कम थे.. ज्य़ादातर बंगाली, मराठी व दक्षिण भारतीय थे.. 
कुछ एक पाकिस्तानी भी थे। और मज़े की बात ये थी कि ज्य़ादातर लोग
हिन्दी को पूरी तरह समझते भी नहीं थे। मैंने बहुत चिन्तन किया लेकिन
समझ नहीं पाया।
अगले दिन नैशविल (टेनिसी) के डी.वी. पटेल ने बताया कि जो 40-50 
लोग हिन्दी समझने वाले  गुजराती मूल के लोग थे उन्होंने तो इसलिए
वन्स मोर किया क्यूंकि पूरे नॉर्थ अमेरिका में मॉटेल का सारा कारोबार
पटेलों के हाथ में है और वे इस क्षेत्र में वाक़ई छाये हुए हैं जबकि अहिन्दी
भाषियों ने सिर्फ इसलिए पसंद किया कि  उसमें पटेल का नाम था और
वहां के लोग पटेल से सीधा अर्थ सरदार वल्लभ भाई पटेल लगाते हैं। अब
चूंकि भारतीय ही नहीं, ग़ैर भारतीय भी सरदार पटेल की स्मृति को
अत्यधिक सम्मान देते हैं इसलिए लोगों ने इन पंक्तियों को इतना सराहा।
उनकी समझ में और कुछ आया या नहीं, लेकिन पटेल ज़रूर समझ में आ
गया था। ये सुनके मेरे रोंगटे खड़े हो गए.... इतना सम्मान? भारत के
नेताओं का इतना सम्मान? काश... कि ऐसे नेता आज भी होते... लेकिन
आज तो नेता ऐसे मिल रहे हैं कि
सर में भेजा नहीं है फिर भी सोच रहे हैं
खुजली ख़ुद को है, पब्लिक को नोच रहे हैं
अब क्या बतलाऊं हाल मैं इन नेताओं का
मैल जमी है चेहरे पर और दर्पण पोंछ रहे हैं
पुराने नेताओं और आज के नेताओं में ज़मीन-आस्मां का फ़र्क है। पहले
नेता से ऐसे बात होती थीः नेताजी कहां से आ रहे हो - दिल्ली से आ रहा
हूं, कहां जा रहे हो- अपने चुनाव क्षेत्र में जा रहा हूं, यहां कैसे-कलेक्टर से
थोड़ा काम था गांव का, वही करवा रहा हूं। जबकि आज के नेता से ऐसी
बात होती है : नेताजी कहां से आ रहे हो-कांग्रेस से आ रहा हूं, कहां जा रहे
हो-भाजपा में जा रहा हूं, यहां कैसे - बसपा वालों का भी कॉल आने वाला
है, उसी के लिए खड़ा हूं।
इन ख़ुदगर्ज़ और अवसरवादी नेताओं की एक लम्बी जमात है इसीलिए इतने
  खराब हालात हैं। काश.. ये नेता सुधर जाएं तो भारत के भी दिन फिर जाएं..।
पर अपनी तो तक़दीर ही खराब है। अपन मांगते कुछ हैं और मिलता कुछ
है। राम को मांगा तो राम नहीं मिले सुखराम मिल गया, राणा प्रताप मांगा
तो विश्र्वनाथ प्रताप मिल गया, झांसी की रानी मांगी तो रानी मुखर्जी मिली
  सरदार पटेल को चाहा तो सरदार मनमोहनजी मिल गए। पता नहीं कब कोई
ढंग की सरकार आएगी...और देश को अच्छे से चलाएगी। लेकिन अनुभव
बताता है कि अब ईमानदार नेता मिलने बड़े मुश्किल हैं। जैसे धतूरे में इत्र
नहीं होता वैसे ही आजकल नेता में चरित्र नहीं होता। कवि हुक्का बिजनौरी
ने जो बात पुलिस के लिए कही, वही मैं नेता के लिए कहता हूं-
नेता और ईमान?
क्या बात करते हो श्रीमान?
सरदारों के मोहल्ले में नाई की दुकान?
ढूं....ढ़ते रह जाओगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Labels
- 14 जून (1)
 - 14june (1)
 - 2014 (2)
 - 4 घंटे चिदम्बरम मेरा फार्मूला नक्सलवादी दंतेवाडा (1)
 - ADULT (6)
 - adult content (16)
 - agrawal (2)
 - agyat (2)
 - ahmedabad (4)
 - albela (36)
 - albela khatri (9)
 - albela khatri ke chutkule (9)
 - albela khatri ki kah-mukri (9)
 - albelakhatri.com (7)
 - anoop jalota (4)
 - ashok (1)
 - baat (1)
 - bal thakre (4)
 - bank (9)
 - bhakkar (10)
 - bharat (4)
 - bhoot (2)
 - bhut (2)
 - blood (3)
 - books (5)
 - CHAND (3)
 - chunchha (5)
 - comedy (1)
 - COZI (3)
 - CWG (4)
 - dard (1)
 - delhi (3)
 - deol (1)
 - dirty (1)
 - doha (9)
 - DRINK (2)
 - DRUNK (2)
 - eid (1)
 - election (8)
 - facebook (1)
 - flud (1)
 - fort (1)
 - free (4)
 - friendship (2)
 - FUN (5)
 - funny (5)
 - gabbar (2)
 - gandhi (1)
 - ganeshotsav (1)
 - ganpati (1)
 - garvi (1)
 - garvi gujarat (6)
 - gazal (2)
 - geet (1)
 - ghazal (5)
 - give (1)
 - gou raksha (3)
 - gujarat (13)
 - gujarati (7)
 - gurumaa (1)
 - hai (1)
 - hamara (1)
 - hamara gujarat (1)
 - hasya (32)
 - hasya kavi (3)
 - hasya kavi albela khatri (9)
 - hasya कवि (2)
 - hasyakavi (20)
 - hasyakavi albela khatri live in varachha surat (10)
 - hasyakavi sammelan (3)
 - hasyakavi सम्मेलन (5)
 - hero (1)
 - hindi (27)
 - hindi -- (4)
 - hindi kavita (6)
 - hindi कविता (8)
 - hinglaj (5)
 - hinglajbhajanmahotsav (4)
 - hingulaj (4)
 - hingulajchalisa (1)
 - hot (3)
 - hot jokes (1)
 - hvarachha surat (1)
 - idd (1)
 - ilovenarendramodi (2)
 - india (10)
 - india is world champion (2)
 - indian (1)
 - jai maa hingulaj (2)
 - jaihingulaj (1)
 - jaimaahinglaj (1)
 - jain (1)
 - jainism (1)
 - janmashtami (1)
 - jeep (1)
 - joke (2)
 - kah-mukri (1)
 - kavi (28)
 - kavi.kav (1)
 - kavita (32)
 - kavya (2)
 - kavyakumbh (1)
 - kedarnath (1)
 - keshu (1)
 - khatri (33)
 - kiri (1)
 - kirtidan gadhvi (1)
 - kumar (1)
 - kutniti (1)
 - kya (1)
 - lateefa (1)
 - laughter ke phatke (2)
 - loktez (1)
 - LUX (2)
 - MADIRA (1)
 - mahavir (1)
 - michhami dukkadam (1)
 - MMP SCHOOL (1)
 - modi (24)
 - mubaraq (1)
 - mumbai (1)
 - music (13)
 - nanglal (1)
 - narendra (22)
 - narendra modi (3)
 - narendramodi (6)
 - NASHA (1)
 - nextprimeminister (1)
 - no sex in bloging (1)
 - nude (1)
 - obo (1)
 - one liner ज्ञान की बातें (2)
 - paras (1)
 - parthiv gohil (1)
 - paryushan (1)
 - patel (1)
 - pghazal (1)
 - poem (16)
 - POET (7)
 - poetry (22)
 - police (1)
 - politics (2)
 - poorti (1)
 - primeminister (3)
 - pustak (1)
 - rachna (1)
 - rachnakaar (1)
 - rajkumar (2)
 - rajkumarbhakkar (1)
 - rakhi (3)
 - rakhi ke dohe (1)
 - rakshabandhan (2)
 - raktdaan (1)
 - ramzan (1)
 - ranglal (1)
 - rashtra (9)
 - rishika (1)
 - rnarendra (1)
 - roman rolan (1)
 - saar ki baat (1)
 - sadhna sargam (1)
 - sahitya (1)
 - sahitya sansthan (1)
 - sammelan (17)
 - sankshipt (1)
 - sansad (1)
 - save cow narendramodi (3)
 - save the india (1)
 - save the nation (1)
 - savelife (1)
 - sensex (2)
 - sex (6)
 - sexy (9)
 - SHARAB (1)
 - shayr (1)
 - shayri (8)
 - shivaji park (1)
 - sookti (1)
 - sunny (1)
 - support narendra modi (7)
 - supportnarendramodi (1)
 - supporttomodi (1)
 - surat (7)
 - surti (1)
 - teen (2)
 - teenpatti (1)
 - terapanth (1)
 - TIKAM (9)
 - tikamchand (9)
 - tikammusicbank (4)
 - todi (2)
 - uttarakhand (1)
 - vaish (1)
 - vapi (1)
 - varde (1)
 - veerras (10)
 - vivek (1)
 - waah (1)
 - warde (1)
 - we love narendra.modi (5)
 - welove (1)
 - welovenarendramodi (5)
 - wesupportnarendramodi (3)
 - worldblooddonetionday (1)
 - www.albelakhatri.com (2)
 - अज्ञात हिन्दी (1)
 - अणुव्रत (1)
 - अदालत (1)
 - अन्ना हजारे (1)
 - अपमान (1)
 - अभिसार (1)
 - अमर जवान (1)
 - अमृत (1)
 - अर्ज़ किया है (2)
 - अलबेला (2)
 - अलबेला खत्री (26)
 - अलबेला खत्री आयोजित लाफ़्टर शो के वीडियो (1)
 - अलबेला खत्री की प्रसिद्द पैरोडियाँ (4)
 - अलबेला खत्री की मंचीय प्रस्तुति के वीडियो (6)
 - अलबेला खत्री देश भक्ति कार्यक्रम के वीडियो (2)
 - अलबेला खत्री लाइव इन सूरत (1)
 - अवसर (1)
 - अश्लीलता (1)
 - अहमदाबाद (1)
 - आज़ादी जर्मन कहावत (1)
 - आतंक (1)
 - आत्मिकी (3)
 - आर्नोल्ड (1)
 - इंग्लिश (1)
 - इज़हार (1)
 - इण्डियन आयल (1)
 - इण्डिया is world champion (1)
 - उठाईगीर कवि (1)
 - उपकार (1)
 - उपवास (2)
 - उर्मिला उर्मि (1)
 - एकांत (1)
 - करगिल शहीद (1)
 - कलंक (1)
 - कलमाड़ी (1)
 - कवि अलबेला खत्री (2)
 - कवि सम्मेलन (4)
 - कवि सम्मेलन रोचक संस्मरण लोग चेहरे यादें (3)
 - कवि सम्मेलनीय यात्रा समाचार (1)
 - कविता (2)
 - कवित्त (2)
 - कविसम्मेलन (2)
 - कविसम्मेलनीय तुकबन्दियाँ (2)
 - कविसम्मेलनीय तुकबन्दियाँ (2)
 - कानून (1)
 - कायल (1)
 - कीर्तिमान (1)
 - कुमार विश्वास का सच (1)
 - कृतज्ञ (1)
 - कृष्ण (1)
 - के.लाल (1)
 - कैंसर (1)
 - कोर्ट (1)
 - क्रिकेट (1)
 - क्षमापर्व (1)
 - गजेन्द्र सोलंकी (1)
 - गायकवाड़ (1)
 - ग़ालिब (1)
 - गालियाँ (1)
 - गिरीश मुकुल (1)
 - गीतनुमा तुकबंदी जुगलबन्दी (1)
 - गुजरात (3)
 - गुटखा (1)
 - गुड्डू (1)
 - गूगल पेज रैंकिंग हिन्दी मंचों के महारथी (1)
 - गेटे (1)
 - घर (2)
 - घोटाला (1)
 - चिट्ठाचर्चा लिंक (1)
 - चीनी (1)
 - चुटकला चुटकुली - प्रेमी प्रेमिका (1)
 - चुटकुला चुटकुली (1)
 - चुटकुला चुटकुली अश्लीलता (1)
 - चुटकुला चुटकुली आजकल के बच्चे (9)
 - चुटकुला चुटकुली आशिकी लम्पटगीरी (3)
 - चुटकुला चुटकुली कण्डोम (1)
 - चुटकुला चुटकुली छात्र अध्यापक (6)
 - चुटकुला चुटकुली डाक्टर मरीज़ (4)
 - चुटकुला चुटकुली ढाबा होटल (1)
 - चुटकुला चुटकुली दूकानदार व्यापारी (3)
 - चुटकुला चुटकुली पति पत्नी (10)
 - चुटकुला चुटकुली पारिवारिक (3)
 - चुटकुला चुटकुली बाप बेटा (11)
 - चुटकुला चुटकुली बाबाजी (1)
 - चुटकुला चुटकुली बाल (3)
 - चुटकुला चुटकुली बिन्दास लड़कियां (1)
 - चुटकुला चुटकुली मोटापा (1)
 - चुटकुला चुटकुली शराब बेवड़ा (3)
 - चुटकुला चुटकुली सखी सहेली महिला मण्डल (2)
 - चुटकुला चुटकुली आम जीवन (1)
 - चुटकुला चुटकुली क्रिकेट (1)
 - चुटकुला चुटकुली जनरल (2)
 - चुटकुला चुटकुली फ़िल्मी हीरो हिरोइन (4)
 - चुटकुला चुटकुली बाप बेटा (8)
 - चुटकुला चुटकुली बुढापा प्रौढ़ अवस्था (2)
 - चुटकुला चुटकुली बुद्धिजीवी पत्रकार (2)
 - चुटकुला चुटकुली राजस्थान सतीत्व शौर्य (1)
 - चुटकुला चुटकुली साधारण जीवन (3)
 - चुटकुला-चुटकुली अस्पताल (1)
 - चुटकुला-चुटकुली नेता जनता (2)
 - चैनल (1)
 - चोर (1)
 - चोरटे कवि (1)
 - जनता (1)
 - जनार्दन (1)
 - जबलपुर (1)
 - जय माँ हिंगुलाज (1)
 - जय हिंगलाज (1)
 - ज़रूरत (1)
 - जादूगर (1)
 - जूता (1)
 - जैन (1)
 - जोक्स (1)
 - ज़ोरदार (1)
 - झाँसी की रानी (1)
 - झुकाव (1)
 - टी वी चैनल्स के वीडियो (1)
 - ठीक ४ घंटे बाद या (1)
 - डॉ माणिक मृगेश (1)
 - डॉक्टर (1)
 - तड़का (1)
 - तम्बाकू (1)
 - तिरुवल्लुवर (1)
 - त्रस्त (1)
 - दर्द - ए - दिल दर्द - ए - वतन (3)
 - दाउद (1)
 - दिगंबर (1)
 - दिल्ली 2010 (1)
 - दुक्कड़म (1)
 - दुष्ट (1)
 - देना (1)
 - देश (1)
 - देश बचाओ (1)
 - देशभक्ति (3)
 - नक्सलवाद (1)
 - नंगलाल (1)
 - नंगे शब्द (1)
 - नरेन्द्र मोदी (1)
 - नागपुर (1)
 - नारी (1)
 - नेता (1)
 - नेता की पिटाई (1)
 - नौकर (1)
 - पड़ोसी (1)
 - पति-पत्नी (1)
 - पन्द्रह अगस्त (1)
 - परस्त्री गमन (1)
 - पर्युषण (1)
 - पाखंडी (1)
 - पामेला (1)
 - पेट (1)
 - पोएट्री (1)
 - पोस्टर (1)
 - प्रभाकरन (1)
 - फ़रिश्ते (1)
 - फूलन (1)
 - फ़ोकट का पैसा (1)
 - फोटो (1)
 - बगावत (1)
 - बचपन (1)
 - बदनाम (1)
 - बधाई (2)
 - बधाई काव्य दीपावली अभिनन्दन (1)
 - बधाई काव्य नव वर्ष अभिनन्दन (1)
 - बधाई लोहड़ी (1)
 - बरसात (1)
 - बर्ताव (1)
 - बहाद्दुर (1)
 - बहू (1)
 - बादल (1)
 - बाबा (3)
 - बिग बॉस (1)
 - बिजली (1)
 - बुखार प्लूटार्क (1)
 - बेनामी (2)
 - ब्लू लाइन (1)
 - ब्लू लेन (1)
 - ब्लॉगर (1)
 - ब्लोगर (1)
 - ब्लोगर्स (2)
 - भाई चारा (1)
 - भारत (1)
 - भारत बचाओ (1)
 - भारत महान (1)
 - भारत विश्व गुरू (1)
 - भूकम्प (1)
 - भूल (1)
 - भ्रष्ट (1)
 - भ्रष्टाचार (1)
 - मंचीय टिप्पणी राजनीतिक हास्य व्यंग्य (1)
 - मनमोहन (2)
 - मर्दानगी (1)
 - मसखरी (1)
 - महात्मा गांधी (1)
 - महापुरूषों के वचन (6)
 - महाराज (1)
 - महावचन (2)
 - महाशिवरात्रि (1)
 - महेंद्रसिंह धोनी (1)
 - माया (1)
 - मिच्छामि (1)
 - मिच्छामी दुक्कड़म (1)
 - मीडिया कवरेज़ कतरनें रिपोर्टिंग press (6)
 - मीरा (1)
 - मुतनब्बी (1)
 - मुहब्बत (1)
 - मूर्ख (1)
 - मेंहदी (1)
 - मैं (1)
 - मौका (1)
 - यमराज (2)
 - योग (1)
 - रक्तदान दिवस (1)
 - रंगलाल (1)
 - रंगलाल नंगलाल (2)
 - रहीम (1)
 - राज़ की बात (1)
 - राजकुमार भक्कड़ (1)
 - रानीवाड़ा (1)
 - रामदेव (2)
 - राष्ट्र मण्डल खेल (2)
 - लक्ष्मी बाई (1)
 - लक्ष्मी विलास पैलेस (1)
 - लम्पट लाले (1)
 - लाठी (1)
 - लादेन (1)
 - लाल गुलाब (1)
 - लेखक (1)
 - लेखराज खत्री (1)
 - लोकार्पण (1)
 - वचन (1)
 - विचार (2)
 - विदर्भ यात्रा (1)
 - विनम्र (1)
 - विनोद काम्बली (1)
 - विरोध नंगे का (1)
 - विषय (1)
 - वीडियो laughter (1)
 - वीडियो laughter ke phatke (1)
 - वीर (1)
 - वीर रस (1)
 - वीरप्पन (1)
 - व्यभिचार (1)
 - शक्तिशाली (1)
 - शराब (1)
 - शहीद (2)
 - शादी (1)
 - शान्ति (1)
 - शायरी (1)
 - शिक्षण (1)
 - शिक्षा (1)
 - शिखण्डी (1)
 - शीला बनी शिला (1)
 - शेक्सपियर (1)
 - संकलन (1)
 - सचिन तेंदुलकर (1)
 - सदाचार (1)
 - समाज (1)
 - समारोह (1)
 - समीरलाल (1)
 - सम्मान (1)
 - सरदार पटेल सभागृह वराछा (1)
 - सरल (1)
 - सलमान (1)
 - संवत्सरी (2)
 - सवाल अटपटा जवाब चटपटा (2)
 - संसद (1)
 - सादी (1)
 - सावधान (1)
 - सास (1)
 - सुख (1)
 - सुख-दुःख (2)
 - सुदामा (1)
 - सूक्तियां (4)
 - सूत्र (1)
 - सूरत (2)
 - सूरत कवि सम्मेलन (1)
 - सेंसेक्स (1)
 - सेहत (1)
 - स्वामी रामतीर्थ (1)
 - हमारा गुजरात (1)
 - हंस वाहिनी (1)
 - हास्य (5)
 - हास्य व्यंग्य रचना (2)
 - हास्य अभियान जन सम्पर्क (4)
 - हास्य कवि सम्मेलन (4)
 - हास्य कवि सम्मेलन के वीडियो (4)
 - हास्य कवि-सम्मेलन (1)
 - हास्य कविता (2)
 - हास्य तुकबंदी (1)
 - हास्य तुकबंदी हास्य कविता भेजा फ्राय (3)
 - हास्य-व्यंग्य राजनीति और भ्रष्टाचार (2)
 - हास्यकवि (5)
 - हास्यकवि अलबेला खत्री (5)
 - हास्यकविता (2)
 - हिंगलाज (1)
 - हिन्दी (6)
 - हिन्दी कवि सम्मेलन (1)
 - हिन्दी कवि (2)
 - हिन्दी कविता (1)
 - हिन्दी ब्लॉग (1)
 - हिन्दी ब्लोगिंग में गन्दगी सफाई अभियान (1)
 - हिन्दी हास्य (2)
 
About Me
Followers
Blog Archive
- February (1)
 - January (2)
 - October (1)
 - September (3)
 - August (13)
 - July (5)
 - June (9)
 - May (3)
 - March (5)
 - February (5)
 - January (3)
 - December (2)
 - November (2)
 - August (6)
 - July (1)
 - July (7)
 - June (10)
 - May (3)
 - April (5)
 - March (1)
 - December (9)
 - November (5)
 - October (8)
 - September (17)
 - August (2)
 - July (20)
 - June (9)
 - May (12)
 - April (1)
 - March (6)
 - February (12)
 - January (17)
 - December (22)
 - November (30)
 - October (31)
 

4 comments:
बहुत ही मज़ेदार...रोचक शैली में लिखा गया लेख बहुत बढिया लगा
अजी इन नेताओ को एक दिन यह भुखी जनता ही समझायेगी, देख लेना वो दिन दुर नही...जवालामुखी अन्दर ही अन्दर जमा होता है ओर जब फ़टता है तो....
आप ने बहुत सुंदर लिखा.
धन्यवाद
दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं
अलबेला जी, इस पोस्ट को पढ़ कर अपने पिताजी स्व. श्री हरिप्रसाद अवधिया की कविता "नेता और कुत्ता" की ये पंक्तियाँ याद आ गईं:
"तू नेता है, मैं कुत्ता हूँ,
पर ईमान सदा ही रखता हूँ,
मस्त जीव हूँ निश्चिन्त हमेशा
तुम जैसों को ही परखता हूँ,
नहीं काटता मैं तुमको भाई,
वरना मैं मैं मर जाऊँगा,
जितना जहर भरा है तुममें,
उतना कहाँ मैं पाऊँगा।"
लक्ष्मीपूजन तो कल हो चुका, चलिए आज दीपावली मनाएँ।
रोचक
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ...
Post a Comment