Friday, October 30, 2009

पत्नी मुस्कुराती हुई दिखे तो समझना जेब कटने वाली है



पत्नी

गुस्से में नज़र आये

तो समझना धरती फटने वाली है

और पत्नी

मुस्कुराती हुई दिखे

तो समझना जेब कटने वाली है

_____अर्थात तकलीफ़ दोनों तरफ़ है ....हा हा हा हा हा हा


नोट :
मैं इस तुकबन्दी पर नहीं हँस रहा हूँ ...

मैं तो ये देख के हँस रहा हूँ कि ये दो कौड़ी की तुकबन्दी

मैंने इस ब्लॉग पर पोस्ट कैसे कर दी .........हा हा हा हा हा हा



8 comments:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

क्या खत्री साहब , आप भी न ....
अगर सारे लोगो को इसी तरह शिक्षित और चौकन्ना कर दोगे तो उन बेचारी पत्नियों पर क्या गुजरेगी कभी सोचा आपने ?

Arshia Ali said...

अलबेला जी, ये तो हम पत्नियों के खिलाफ आप पुरूषों को भडका रहे हैं।
वैसे जोक अच्छे हैं।
--------------
स्त्री के चरित्र पर लांछन लगाती तकनीक
आइए आज आपको चार्वाक के बारे में बताएं

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

जेब कटने के बाद ऐसी ही हंसी आती है-लगता है आज सुबह-सुबह ही कट ली-बड़ा नेक काम किया परजाई जी ने-नही तो आप सहजता से जेब कटवाने वाले नही थे? बधाई हो परजाई जी।

डॉ टी एस दराल said...

ये महारत तो पत्नियों के पास ही होती है.

और वो ये काम बिना मुस्कराए भी कर सकती हैं.

Unknown said...

पत्नियों को नाराज मत करो भाई! थोड़ी सी गोपाल प्रसाद व्यास जी की सीख पर भी ध्यान दोः

यदि ईश्वर में विश्वास न हो,
उससे कुछ फल की आस न हो,
तो अरे नास्तिको ! घर बैठे,
साकार ब्रह्‌म को पहचानो!
पत्नी को परमेश्वर मानो!,

राज भाटिय़ा said...

अलबेला जी,अगर दुसरे की "पत्नी मुस्कुराती हुई दिखे तो???

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

कर दिया है खबरदार!
खत्री जी आपका आभार!!

विनोद कुमार पांडेय said...

बढ़िया पोस्ट है जी कम से कम पत्नी वाले पत्नी की इस चाल से वाकिफ़ तो हो जाएँगे..हा हा हा हा हा..
बहुत बढ़िया ..लोगो को मजेदार ढंग से जागरूक करने के लिए धन्यवाद..

Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive