Friday, April 29, 2011

अलबेला खत्री इन जबलपुर विथ मुकुल जी............

जैसे नेता, वैसी कविता...................




फ़िल्म : लगान
तर्ज़ : मधुबन में जो कन्हैया...



संसद में जो सोनिया मनमोहन से मिले

कभी मुस्काये, कभी घूरे, कभी साथ चले

माया कैसे ना जले


hasyakavi,mayavati,manmohan,hindi,kavisammelan,suratalbelaartist

Tuesday, April 26, 2011

एक पैरोडी छोटी सी...............

anna hazare,bhrashtaachar,kavi albela khatri,kavita,rachna










मुन्नी
बदनाम है

शीला जवान है

फिर भी बुड्ढे अन्ना के पीछे

पूरा हिन्दोस्तान है

Sunday, April 10, 2011

नंगलाल ने नंगा कर दिया कुमार विश्वास को




रंगलाल - बेटा नंगलाल कुमार विश्वास का मतलब जानते हो ?

नंगलाल - जानता हूँ बापू !

रंगलाल - तो बोलो

नंगलाल - लो झेलो :


कु = कुतर्की

मा = मातृभूमि का मज़ाक उड़ाने वाला

र = रत्ती भर सामग्री और लाखों की ठेकेदारी

वि = विषैला व्यवहार करने का आदी

श्वा = श्वास श्वास में षड़यंत्र भरा हुआ

स = सस्ती बातें करके महंगा बिकने वाला कलाकार


रंगलाल - तुम्हारी बातों से बगावत की बू आ रही है

नंगलाल - हाँ हाँ मुझे भी इस नाम से बदबू आ रही है


हम अभी बच्चे हैं, ये आपका भ्रम है






रंगलाल
का बेटा नंगलाल स्कूल में बहुत लोकप्रिय है क्योंकि उसके

पास गज़ब की हाज़िरजवाबी है


शिक्षिका
ने प्रश्न किया - बच्चो बताओ !

सोच और भ्रम के क्या अन्तर होता है ?


नंगलाल बोला - मैडम आप बहुत ही सुन्दर हैं, ये हमारी सोच है

और हम अभी बच्चे हैं, ये आपका भ्रम है




Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive