Monday, August 30, 2010

जो गरीब को हित करे, धनि रहीम वे लोग




उपकार करने वाले को

उसी प्रकार सुख स्वयं प्राप्त होता है

जैसे

मेंहदी पीसने वाले के हाथ में

अनायास

मेंहदी का रंग लग जाता है



जो गरीब को हित करे, धनि रहीम वे लोग

कहा सुदामा बापुरो, कृष्ण मिताई जोग



- अब्दुर्रहीम खानखाना

Wednesday, August 11, 2010

आदमी अपनी बातों से साबित कर देते हैं



जैसे कि बरतन की आवाज़ से जाना जाता है

कि वह साबुत है या टूटा हुआ,

उसी प्रकार आदमी अपनी बातों से साबित कर देते हैं

कि वे अक्लमन्द हैं या बेवकूफ़ .................


- डिमौस्थनीज़




Labels

Followers

Powered By Blogger

Blog Archive